रांची: कोरोना से सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि खास लोग भी प्रभावित हुए हैं. राज्य के अधिकारी हों या फिर मंत्री या वरिष्ठ नेता, कोरोना सभी पर भारी पड़ रहा है. वर्तमान में राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, मेडिका अस्पताल में भर्ती महतो की हालत नाजुक है. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
शिक्षा मंत्री 28 सितंबर को हुए थे कोरोना संक्रमित
कोरोना से 28 सितंबर को संक्रमित मिलने के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी स्थिति में सुधार नहीं देखा जा रहा था. इसके बाद शिक्षा मंत्री को बेहतर इलाज के लिए राजधानी के मेडिका अस्पताल में 31 सितंबर को शिफ्ट कराया गया. मेडिका अस्पताल में शिफ्ट होने के बाद भी शिक्षा मंत्री की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मेडिका के चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं और उनका इलाज आईसीयू के इंचार्ज डॉ. विजय मिश्रा की निगरानी में हो रहा है. शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो को अभी भी सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है. उनका ऑक्सीजन लेवल सामान्य नहीं देखा जा रहा है, जिस वजह से उन्हें एनआईवी मशीन पर रखा गया है.
और पढ़ें- PSI बनेंगे अब साइबर एक्सपर्ट, पुलिस लाइन में शुरू हुई ट्रेनिंग
ऑक्सीजन लेवल सामान्य नहीं
शिक्षा मंत्री न्यूमोनिया से भी संक्रमित हैं, जिस वजह से डॉक्टरों के लिए उनके स्वास्थ्य को सामान्य स्थिति में लाना चुनौती बना हुआ है. डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री का दोबारा कोविड जांच तभी कराया जाएगा जब उनका ऑक्सीजन लेवल समान्य होगा. फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसे वेट एंड वॉच वाली परिस्थिति कही जा सकती है. इदर शनिवार को कोरोना से संक्रमित होने के बाद राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया है.