ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Updates: मंगलवार को झारखंड में कोरोना के मिले 2514 नए मरीज, 4 की मौत

झारखंड में कोरोना के नए केस पहले से थोड़े कम हुए हैं. मंगलवार को राज्य में 2514 नए मरीज मिले हैं. वहीं 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. जबकि 3898 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

Jharkhand Corona Updates
झारखंड में कोरोना
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 7:19 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पहले थोड़ी कम हुई है लेकिन अभी भी हजारों में नए संक्रमित मिल रहे हैं. राज्य में मंगलवार को 2514 नए मरीज मिले हैं. वहीं मंगलवार को झारखंड में कोरोना से 4 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5213 हो गई है. फिलहाल राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 28,586 है. मंगलवार को राज्य में 3898 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः छोटे बच्चों में कोरोना का संक्रमण! वैक्सीन ना होने से ओमीक्रोन का है खतरा

मंगलवार को झारखंड में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज रांची जिले में मिले हैं. रांची में कुल 829 मरीज मिले हैं. जबकि पूर्वी सिंहभूम में 542 नए मरीज मिले हैं. वहीं जिन 4 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है उनमें से 3 की पूर्वी सिंहभूम में मौत हुई है, जबकि 1 मौत रामगढ़ में हुई है.

अधिक कोरोना संक्रमण के मामले वाले शहर
शहरनए मामले
पूर्वी सिंहभूम 542
रांची 829
दुमका145
बोकारो 65
खूंटी 72
चतरा 75
सरायकेला 28
देवघर 115
पलामू 110
धनबाद384

कोरोना के प्रमुख लक्षण

  • बुखार, खांसी और थकान
  • स्वाद और गंध न पता चलना
  • गले में खराश, सिरदर्द, दस्त, खुजली और दर्द
  • सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलना
  • बोल न पाना या हिल-डुल न पाना, या उलझन
  • सीने में दर्द
Jharkhand Corona Updates
कोरोना के प्रमुख लक्षण

कोरोना से ऐसे करें बचाव

  • वायरस से संक्रमित होने के 5-6 दिन बाद दिखते हैं लक्षण, कुछ मामलों में 14 दिन तक लग रहे
  • जिन लोगों को खास दिक्कत नहीं है, उन्हें हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो उन्हें घबराए बगैर घर पर रहना चाहिए.
  • सांस फूलने, बोल न पाने जैसे गंभीर लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें. अपने डॉक्टर के पास या अस्पताल में जाने से पहले हमेशा फोन करके जाएं.
  • कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, यानी 1 मीटर की दूरी और मास्क का खयाल रखें
  • अपनी बारी आने पर टीका लगवाएं. टीकाकरण के बारे में स्थानीय निर्देश फॉलो करें
Jharkhand Corona Updates
कोरोना से बचाव के उपाय

रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पहले थोड़ी कम हुई है लेकिन अभी भी हजारों में नए संक्रमित मिल रहे हैं. राज्य में मंगलवार को 2514 नए मरीज मिले हैं. वहीं मंगलवार को झारखंड में कोरोना से 4 संक्रमितों की मौत हुई है. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5213 हो गई है. फिलहाल राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 28,586 है. मंगलवार को राज्य में 3898 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः छोटे बच्चों में कोरोना का संक्रमण! वैक्सीन ना होने से ओमीक्रोन का है खतरा

मंगलवार को झारखंड में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज रांची जिले में मिले हैं. रांची में कुल 829 मरीज मिले हैं. जबकि पूर्वी सिंहभूम में 542 नए मरीज मिले हैं. वहीं जिन 4 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है उनमें से 3 की पूर्वी सिंहभूम में मौत हुई है, जबकि 1 मौत रामगढ़ में हुई है.

अधिक कोरोना संक्रमण के मामले वाले शहर
शहरनए मामले
पूर्वी सिंहभूम 542
रांची 829
दुमका145
बोकारो 65
खूंटी 72
चतरा 75
सरायकेला 28
देवघर 115
पलामू 110
धनबाद384

कोरोना के प्रमुख लक्षण

  • बुखार, खांसी और थकान
  • स्वाद और गंध न पता चलना
  • गले में खराश, सिरदर्द, दस्त, खुजली और दर्द
  • सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलना
  • बोल न पाना या हिल-डुल न पाना, या उलझन
  • सीने में दर्द
Jharkhand Corona Updates
कोरोना के प्रमुख लक्षण

कोरोना से ऐसे करें बचाव

  • वायरस से संक्रमित होने के 5-6 दिन बाद दिखते हैं लक्षण, कुछ मामलों में 14 दिन तक लग रहे
  • जिन लोगों को खास दिक्कत नहीं है, उन्हें हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो उन्हें घबराए बगैर घर पर रहना चाहिए.
  • सांस फूलने, बोल न पाने जैसे गंभीर लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें. अपने डॉक्टर के पास या अस्पताल में जाने से पहले हमेशा फोन करके जाएं.
  • कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, यानी 1 मीटर की दूरी और मास्क का खयाल रखें
  • अपनी बारी आने पर टीका लगवाएं. टीकाकरण के बारे में स्थानीय निर्देश फॉलो करें
Jharkhand Corona Updates
कोरोना से बचाव के उपाय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.