रांची: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरे लहर के बढ़ते प्रकोप के बावजूद आपस में दूरी बनाकर रखने संबंधी स्वास्थ्य नियमों को दरकिनार करते हुए पिठोरिया चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया में आय दिन ग्राहकों की भीड़ देखी जा सकती है. सुबह 10.30 से 12 बजे के बीच यहां काफी भीड़ रहती है. ग्राहक एक दूसरे से सटकर लेनदेन कर रहे हैं. इन्हें न तो संक्रमित होने का भय है और न ही दूसरों को लेकर चिंता.
प्रबंधक ने झाड़ा पल्ला
इसको लेकर शाखा प्रबंधक आरएस केरकेट्टा ने कहा कि ग्राहकों को आय दिन समझाते हैं, उल्टे ग्राहक गाली गलौज पर उतर आते हैं. स्थानीय थाने को इसकी सूचना देने पर भी जवान नहीं भेजे जाते हैं. इसकी वजह से बैंक के अंदर इस तरह की भीड़ भाड़ देखी जा रही है. बैंक कर्मियों को भी संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ रहता है, लेकिन क्या करें ग्राहक समझने को तैयार नहीं हैं.
कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय थाना बल की ओर से गरीब किसानों को साप्ताहिक बाजारों में कोरोना संक्रमण के नियम कानून बताकर लाठी डंडे भांजे जाते हैं, जबकि थाने के सामने इस बैंक ऑफ इंडिया में बेतरतीब लगने वाली भीड़ की सूचना देने के बावजूद अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं.