रांची: कोरोना महामारी और लॉकडाउन को देखते हुए रांची विश्वविद्यालय ने एक बड़ा निर्णय लिया है. अगले आधिकारिक घोषणा तक रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों में तमाम परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.
अधिकतर कोर्स में सत्र लेट लतीफी होने के आसार
बता दें कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए झारखंड में 14 अप्रैल तक 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि अब झारखंड में भी बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन के भी बढ़ने की संभावना है. इसी के तहत रांची विश्वविद्यालय ने अपने तमाम परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है. जिससे आरयू के सत्र पर व्यापक असर पड़ने वाला है. कोरोना के कारण 2020 में होने वाली अधिकतर परीक्षाओं के अगले आदेश तक स्थगित किए जाने के कारण अधिकतर कोर्सों में सत्र लेट लतीफी होने के आसार दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ जंग में PPE किट सबसे बड़ा हथियार, जानिए कैसे होता है इस्तेमाल
पहले से ही कई कोर्स लेट
बता दें कि रांची विश्वविद्यालय में ऐसे कई कोर्स हैं जो पहले से ही लेट हैं. इधर, कोरोना के प्रकोप को देखते हुए आरयू के और भी कोर्स का सेशन लेट होने की संभावना बढ़ गई है.