रांची: पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है. देश में कई राज्य लॉकडाउन हो चुके हैं. झारखंड भी लॉकडाउन हो चुका है. इसका असर भी दिखने लगा है. आम लोग राशन स्टॉक कर रहे हैं. दूसरी तरफ पशुपालक और ज्यादा परेशान हैं.
महंगा हो गया चारा
राजधानी के एक कुट्टी दुकान पर पशुपालकों की कतार देखी गई. 5 रुपए प्रति किलो जो कुट्टी बिकती थी वह आज 10 रुपए प्रति किलो बिक रही. दुकान संचालक ने कहा कि बिचाली की गाड़ी नहीं पहुंच रही है. इसकी वजह से सभी पशुपालकों को कुट्टी देना मुश्किल हो रहा है. इसकी वजह से मारामारी की नौबत आ गई है.
ये भी पढ़ें- नाबालिग लड़की का अपहरण कर गैंगरेप, तीन गिरफ्तार
प्रशासन से मांग
आम पशुपालक और कुट्टी दुकान चलाने वालों ने प्रशासन से मांग की है कि विपदा की इस घड़ी में पशुओं को भी बचाना बेहद जरूरी है. दो वक्त का खाना नहीं मिलने पर भी इंसान भूखा रह सकता है, लेकिन पशु बेचैन हो उठते हैं. इसकी गंभीरता को समझते हुए प्रशासन को चाहिए कि पशुओं का चारा और दाना की सप्लाई सुचारू होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो लोग अपने पशुओं को खुले में छोड़ देंगे, इसके बाद व्यवस्था को संभालना प्रशासन के लिए और मुश्किल हो जाएगा.