ETV Bharat / city

चंद पैसों के लिए फायदा उठा रहे समाज के दुश्मन, अब एंबुलेंस चेकिंग को मजबूर हुई पुलिस - झारखंड में कोरोना

लॉकडाउन के मद्देनजर एंबुलेंस की आड़ में अवैध परिवहन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता का स्पष्ट निर्देश है कि चिन्हित किए गए एंट्री और एग्जिट प्वाइंट के चेक पोस्ट पर अवैध सवारी मिलने पर एंबुलेंस और ट्रक को जब्त किया जाएगा.

Corona virus Update jharkhand, Corona virus Jharkhand, corona in jharkhand, india lockdown, jharkhand lockdown, झारखंड में कोरोना, भारत लॉकडाउन, झारखंड लॉकडाउन, झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट
एंबुलेंस से अवैध कारोबार
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 1:21 PM IST

रांची: एंबुलेंस सेवा देश की एक ऐसी सेवा है जिसे कहीं पर भी आने जाने की छूट है. अगर एंबुलेंस जाम में फंसती है तो सारे पुलिसवाले मिलकर तुरंत उसे जाम से मुक्त करवाते हैं, ताकि मरीज को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके. लेकिन कोरोना वायरस के बाद देश भर में लागू हुए लॉकडाउन के दौरान कुछ समाज के दुश्मन इसी एंबुलेंस का फायदा मुनाफा कमाने के लिए कर रहे हैं. अब राजधानी रांची की सड़कों पर पुलिस एंबुलेंस को भी चेक कर रही है. हालांकि यह चेकिंग बेहद कम समय का है. पूरी चेकिंग अभियान का जायजा लिया ईटीवी भारत की टीम ने.

जायजा लेते प्रशांत कुमार
क्यों हो रही एंबुलेंस की चेकिंग
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए पाबंदी लगाई गई है. जिसके बाद कुछ निजी एंबुलेंस और ट्रक चालकों ने मुनाफा के लिए ऊंची कीमतों पर सवारी की ढुलाई शुरू कर दी है. इसे देखते हुए रांची पुलिस ने सख्ती शुरू की है. शहर में एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां से प्रवेश करने वाले और निकलने वाले हर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. पूरी तलाशी होने के बाद ही उन्हें प्रवेश करने या फिर बाहर जाने की अनुमति दी जा रही है. रांची के करम टोली चौक पर चेकिंग अभियान चला रहे लालपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि लोग एंबुलेंस का दुरुपयोग कर रहे थे. जिसके बाद सीनियर अधिकारियों ने एंबुलेंस की चेकिंग का निर्देश दिया.ये भी पढ़ें- RIMS मामलें की जांच होगी, स्वास्थ्य मंत्री ने मांगा जल्द रिपोर्ट

क्या कहते हैं ड्यूटी पर तैनात जवान
करम टोली चौक चेक पोस्ट पर तैनात हवलदार अर्जुन बताते हैं कि अचानक वायरलेस से यह सूचना आई कि अब से हर एंबुलेंस और बाहर जाने वाले ट्रक को भी चेक करना है. जिसके बाद वे लोग अब एंबुलेंस की भी चेकिंग कर रहे हैं.


विशेष नजर रखने की हिदायत
रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता का स्पष्ट निर्देश है कि चिन्हित किए गए एंट्री और एग्जिट प्वाइंट के चेक पोस्ट पर अवैध सवारी मिलने पर एंबुलेंस और ट्रक को जब्त किया जाएगा. लॉकडाउन को लेकर बने चेकपोस्ट पर सुरक्षाबलों की तैनाती के दौरान सभी को इन पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: लॉकडाउन में मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रही हैं भारत की बेटियां

ट्रकों पर भी नजर
इस दौरान निर्देश दिया गया है कि आकस्मिक सेवा में लगे ट्रकों की भी जांच की जाए, यदि ट्रक में ड्राइवर और खलासी के अलावा तीसरा व्यक्ति बैठा है तो उस पर भी सख्ती से कार्रवाई करने की बात कही गई है. आवश्यकता पड़ने ट्रक मालिक से भी बात करने को कहा गया है. बता दें कि झारखंड का दूसरा कोरोना का मरीज हजारीबाग का है, जो ट्रक से ही झारखंड पहुंचा था.

रांची: एंबुलेंस सेवा देश की एक ऐसी सेवा है जिसे कहीं पर भी आने जाने की छूट है. अगर एंबुलेंस जाम में फंसती है तो सारे पुलिसवाले मिलकर तुरंत उसे जाम से मुक्त करवाते हैं, ताकि मरीज को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके. लेकिन कोरोना वायरस के बाद देश भर में लागू हुए लॉकडाउन के दौरान कुछ समाज के दुश्मन इसी एंबुलेंस का फायदा मुनाफा कमाने के लिए कर रहे हैं. अब राजधानी रांची की सड़कों पर पुलिस एंबुलेंस को भी चेक कर रही है. हालांकि यह चेकिंग बेहद कम समय का है. पूरी चेकिंग अभियान का जायजा लिया ईटीवी भारत की टीम ने.

जायजा लेते प्रशांत कुमार
क्यों हो रही एंबुलेंस की चेकिंग
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए पाबंदी लगाई गई है. जिसके बाद कुछ निजी एंबुलेंस और ट्रक चालकों ने मुनाफा के लिए ऊंची कीमतों पर सवारी की ढुलाई शुरू कर दी है. इसे देखते हुए रांची पुलिस ने सख्ती शुरू की है. शहर में एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां से प्रवेश करने वाले और निकलने वाले हर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. पूरी तलाशी होने के बाद ही उन्हें प्रवेश करने या फिर बाहर जाने की अनुमति दी जा रही है. रांची के करम टोली चौक पर चेकिंग अभियान चला रहे लालपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि लोग एंबुलेंस का दुरुपयोग कर रहे थे. जिसके बाद सीनियर अधिकारियों ने एंबुलेंस की चेकिंग का निर्देश दिया.ये भी पढ़ें- RIMS मामलें की जांच होगी, स्वास्थ्य मंत्री ने मांगा जल्द रिपोर्ट

क्या कहते हैं ड्यूटी पर तैनात जवान
करम टोली चौक चेक पोस्ट पर तैनात हवलदार अर्जुन बताते हैं कि अचानक वायरलेस से यह सूचना आई कि अब से हर एंबुलेंस और बाहर जाने वाले ट्रक को भी चेक करना है. जिसके बाद वे लोग अब एंबुलेंस की भी चेकिंग कर रहे हैं.


विशेष नजर रखने की हिदायत
रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता का स्पष्ट निर्देश है कि चिन्हित किए गए एंट्री और एग्जिट प्वाइंट के चेक पोस्ट पर अवैध सवारी मिलने पर एंबुलेंस और ट्रक को जब्त किया जाएगा. लॉकडाउन को लेकर बने चेकपोस्ट पर सुरक्षाबलों की तैनाती के दौरान सभी को इन पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: लॉकडाउन में मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रही हैं भारत की बेटियां

ट्रकों पर भी नजर
इस दौरान निर्देश दिया गया है कि आकस्मिक सेवा में लगे ट्रकों की भी जांच की जाए, यदि ट्रक में ड्राइवर और खलासी के अलावा तीसरा व्यक्ति बैठा है तो उस पर भी सख्ती से कार्रवाई करने की बात कही गई है. आवश्यकता पड़ने ट्रक मालिक से भी बात करने को कहा गया है. बता दें कि झारखंड का दूसरा कोरोना का मरीज हजारीबाग का है, जो ट्रक से ही झारखंड पहुंचा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.