रांची: भारतीय जनता पार्टी खुद को एक अनुशासित पार्टी बताती है. लेकिन झारखंड के पूर्व सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के एक बयान से पार्टी की फजीहत हो रही है. इस पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने रघुवर दास से आग्रह और निवेदन जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा है कि वह सोच-समझकर शब्दों का इस्तेमाल करें. उन्होंने यह भी कहा है कि रघुवर जी पार्टी की मर्यादा का ख्याल रखें, इस तरह के शब्दों से समाज में गलत संदेश जाता है.
आखिर रघुवर दास ने क्या कहा था
दरअसल बेरमो में भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान रघुवर दास ने कहा था कि "आप लोग चुप मत रहो, आप लोग चुप रहते हो, इसलिए चोट्टा लोग राज कर रहा है". दुमका और बेरमो के उपचुनाव के माहौल में रघुवर दास का यह बयान जमकर वायरल हो रहा है. इसकी वजह से पार्टी की भी किरकिरी हो रही है. अपने तीखे बयान को लेकर रघुवर दास हमेशा चर्चा में रहे हैं. मुख्यमंत्री रहते हुए सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान एक अधिकारी को लेकर उनकी टिप्पणी और एक मंच पर कार्यकर्ता के साथ व्यवहार का मामला लंबे समय तक सुर्खियों में रहा था और वह 2019 में चुनावी मुद्दा भी बना था.
ये भी पढ़ें- तमिलनाडू से रेस्क्यू हुईं 22 युवतियों को सीएम ने दिया नियुक्ति पत्र, राज्य में काम पाकर खुश हैं लड़कियां
रघुवर के बयान को जेएमएम ने बनाया मुद्दा
रघुवर दास के इस बयान पर जेएमएम ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. जेएमएम की तरफ से ट्वीट किया गया और लिखा गया कि "हम झारखंडी चोट्टा हैं, हम झारखंडियों का सरकार चोट्टा लोगों का राज है". भाजपा हम झारखंडियों के लिए इससे घृणित और क्या सोच रखेगी. इनके सामंतवादी, फासिस्ट सोच में इन्हें लगता है कि यह राज्य, इन्होंने यह सरकार खैरात में दी है. इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा को भी टैग करते हुए सवाल किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस बयान पर ट्वीट कर कहा था कि रघुवर जी अपनी सारी मर्यादा भूल चुके हैं.