जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात परसुडीह के रहने वाले शत्रुघ्न गोप अपनी तीन वर्षीय नवजात के लिए बिस्कुट लाने गए थे. वापस लौटते वक्त रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ठेकाकर्मी का पैर फंस गया. जिससे वह पटरी पर गिर पड़ा और सामने से आ रही मालगाड़ी ने शत्रुघ्न को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसका पैर कट गया.
मालगाड़ी से कटकर मौत
वहीं, शत्रुघ्न के परिवारवालों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई वे घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को स्थानीय लोगों की मदद से बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- डायन बिसाही के नाम पर की गई थी फुलमनी की हत्या, दो रिश्तेदार गिरफ्तार
परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल
बता दें कि ठेकाकर्मी का पूरा परिवार रेलवे पटरी के पास में बने झुग्गी-झोपड़ियों में रहता है. शत्रुघ्न अपने परिवार में अकेला कमाऊ था. शत्रुघ्न की मौत के बाद से परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.