ETV Bharat / city

रांची: अनुबंध पर बहाल शिक्षकों की बैठक, कहा- मानदेय की मांग को लेकर होगा उग्र आंदोलन - रांची में मानदेय की मांग को लेकर आंदोलन

रांची में अनुबंध पर बहाल शिक्षकों की बैठक हुई. इस दौरान शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई और कहा गया कि मानदेय की मांग को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

contract teachers meeting in ranchi
अनुबंध शिक्षकों की बैठक
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 9:05 AM IST

रांची: झारखंड असिस्टेंट प्रोफेसर अनुबंध संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निरंजन महतो और प्रदेश उपाध्यक्ष राम कुमार की अगुवाई में रांची विश्वविद्यालय इकाई का विस्तार किया गया. इसके साथ ही शिक्षकों के समस्याओं पर चर्चा की गई.

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निरंजन महतो ने कहा कि रांची विश्वविद्यालय में कार्यरत अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को पिछले एक साल से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. जिसके कारण अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने में कठिनाई हो रही है. प्रदेश उपाध्यक्ष राम कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर को मानदेय नहीं मिल पाया है.

आरयू प्रबंधन से की जाएगी बातचीत
रांची विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष डॉ. संगीता कुजूर ने कहा कि अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों के लंबित भुगतान की मांग को लेकर रांची विश्वविद्यालय प्रशासन से सोमवार को मिलकर बात की जाएगी. बात नहीं बनी तो संघ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा.

ये भी पढ़े- हजारीबागः शिकंजे में बहरूपिया ठग, साधु बनकर मांगा था 5 हजार रुपये और सोने की चेन

संघ के उपाध्यक्ष डॉ. रिझु नायक ने कहा कि लॉकडाउन के समय का मानदेय भुगतान रांची विश्वविद्यालय को छोड़कर सभी विश्वविद्यालयों में कार्यरत अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को चुका है. संघ में महासचिव के पद पर विजय सिंह गागराई और कोषाध्यक्ष के पद पर डॉ. संजू कुमारी का सर्वसहमति से चुनाव किया गया. दोनों नव चयनित पदाधिकारियों ने कहा कि संघ के अनुरूप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करेंगे.

बैठक में शामिल
इस बैठक में रांची विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष डॉ. संगीता कुजूर, उपाध्यक्ष डॉ. रिझु नायक, सचिव डॉ. जैनेंद्र कुमार, राम कुमार, डॉ. सुबास साहु, डॉ. अनुरंजना मिंज, डॉ. अभिषेक कुमार, अभिनव कुमार, डॉ. नीरा वर्मा, डॉ. जितुलाल कुमार शामिल हुए.

रांची: झारखंड असिस्टेंट प्रोफेसर अनुबंध संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निरंजन महतो और प्रदेश उपाध्यक्ष राम कुमार की अगुवाई में रांची विश्वविद्यालय इकाई का विस्तार किया गया. इसके साथ ही शिक्षकों के समस्याओं पर चर्चा की गई.

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निरंजन महतो ने कहा कि रांची विश्वविद्यालय में कार्यरत अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को पिछले एक साल से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. जिसके कारण अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने में कठिनाई हो रही है. प्रदेश उपाध्यक्ष राम कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर को मानदेय नहीं मिल पाया है.

आरयू प्रबंधन से की जाएगी बातचीत
रांची विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष डॉ. संगीता कुजूर ने कहा कि अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों के लंबित भुगतान की मांग को लेकर रांची विश्वविद्यालय प्रशासन से सोमवार को मिलकर बात की जाएगी. बात नहीं बनी तो संघ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा.

ये भी पढ़े- हजारीबागः शिकंजे में बहरूपिया ठग, साधु बनकर मांगा था 5 हजार रुपये और सोने की चेन

संघ के उपाध्यक्ष डॉ. रिझु नायक ने कहा कि लॉकडाउन के समय का मानदेय भुगतान रांची विश्वविद्यालय को छोड़कर सभी विश्वविद्यालयों में कार्यरत अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को चुका है. संघ में महासचिव के पद पर विजय सिंह गागराई और कोषाध्यक्ष के पद पर डॉ. संजू कुमारी का सर्वसहमति से चुनाव किया गया. दोनों नव चयनित पदाधिकारियों ने कहा कि संघ के अनुरूप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करेंगे.

बैठक में शामिल
इस बैठक में रांची विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष डॉ. संगीता कुजूर, उपाध्यक्ष डॉ. रिझु नायक, सचिव डॉ. जैनेंद्र कुमार, राम कुमार, डॉ. सुबास साहु, डॉ. अनुरंजना मिंज, डॉ. अभिषेक कुमार, अभिनव कुमार, डॉ. नीरा वर्मा, डॉ. जितुलाल कुमार शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.