रांचीः राजधानी में अर्बन हाट का निर्माण कार्य 30 अगस्त 2016 को प्रारंभ हुआ था, परंतु किसी कारणवश निर्माण कार्य लगभग पिछले 5 वर्षों से बंद पड़ा था. वर्तमान सरकार के निर्देशानुसार अर्बन हाट रांची का री-कंस्ट्रक्शन कार्य प्रारंभ करने की योजना है, इसको लेकर नगर निगम रांची द्वारा री-कंस्ट्रक्शन मास्टर प्लान ऑफ अर्बन हाट तैयार कर लिया गया है. मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में इसका प्रजेंटेशन देकर मुख्यमंत्री को इसके निर्माण कार्य की जानकारी दी गई.
अर्बन हाट रांची के निर्माण पर अब तक 10 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चूकी है. नए मास्टर प्लान के तहत अर्बन हाट रांची को दिल्ली हाट के तर्ज पर बनाए जाने की तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री ने पीपीटी प्रजेंटेशन देखते हुए निर्देश दिया कि अर्बन हाट रांची में राज्य के क्षेत्रीय हस्तकला सहित विभिन्न कारीगरों को अधिक से अधिक रोजगार मिले इसका पूरा ध्यान रखा जाए. मौके पर मुख्यमंत्री ने नगर निगम रांची के अधिकारियों को अर्बन हाट निर्माण कार्य को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव एवं दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्बन हाट रांची का निर्माण कार्य एक तय समयसीमा के अंतर्गत पूरा करें. मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, नगर आयुक्त मुकेश कुमार, अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन, चीफ इंजीनियर राकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.