रांची: बोड़ो के नरकोपी थाना क्षेत्र के 56 वर्षीय हवलदार कोरोना पॉजिटिव निकले, जिससे थाना के आसपास के लोगों में हडकंप मच गया. फिलहाल, हवलदार को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, नरकोपी थाना में पदास्थापित हवलदार लॉकडाउन से पूर्व छुट्टी लेकर अपने घर बिहार गए हुए थे. गुरुवार को नरकोपी थाना जब वापस ड्यूटी में पहुंचे तो थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह ने उसे कोरोना जांच के लिए रांची सदर अस्पताल भेजा, जहां जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया. हवलदार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाज के लिए एंबुलेंस से रांची कोविड-19 अस्पताल भेज दिया गया.
ये भी देखें- सीएम हेमंत ने दुमका और देवघर के उपायुक्त से की बात, कहा- संक्रमण काल में नहीं होगा श्रावणी मेला का आयोजन
नरकोपी थाना में कोरोना पॉजिटिव मिलने से थाना के आसपास के लोगों में हडकंप मच गया. इधर, थाना प्रभारी के निर्देश पर थाना परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है.