ETV Bharat / city

PM मोदी की हत्या की साजिश के पत्र से मची सनसनी, दिल्ली से NIA और IB की टीम जांच के लिए पहुंची - जांच के लिए पहुंची एनआईए

पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रांची से रचे जाने संबंधी एक पत्र से सनसनी मच गई. पत्र मिलने के बाद एनआईए मुख्यालय दिल्ली, आईबी समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियों की टीम रांची पहुंची थी. एजेंसियों की जांच में हत्या की साजिश को लेकर फिलहाल कोई सबूत नहीं मिला.

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 4:04 AM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रांची से रचे जाने संबंधी एक पत्र से सनसनी मच गई. पत्र मिलने के बाद एनआईए मुख्यालय दिल्ली, आईबी समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियों की टीम रांची पहुंची थी. एजेंसियों की जांच में हत्या की साजिश को लेकर फिलहाल कोई सबूत नहीं मिला. जिसके बाद टीमें वापस लौट गईं, केंद्रीय एजेंसियों ने संदिग्धों की पूरी जानकारी राज्य पुलिस की विशेष शाखा को दी है. विशेष शाखा संदिग्धों की गतिविधियों की मॉनिटरिंग करेगी.

क्या है मामला ?
रांची के नया सराय में विवाहिता एक महिला ने एनआईए रायपुर के ईमेल पर एक पत्र भेजा था. पत्र में लिखा गया था कि उसके ससुराल के लोगों ने तीन साल पहले प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रची थी. साजिश की कथित जानकारी भी पत्र में दी गई थी, पत्र मिलने के बाद एनआईए रायपुर ने पूरे मामले की जानकारी एनआईए मुख्यालय को दी. जिसके बाद एनआईए और आईबी की टीम रांची पहुंची. महिला की शिकायत थी कि उसके ससुराल के कुछ सदस्य साउदी में काम करते हैं, वहां से भी इसके लिए फंडिंग हुई थी.

ये भी पढ़ें- झारखंड से मोबाइल चोरी कर बांग्लादेश में खपाने का चल रहा है खेल, पकड़ाए चोर ने किया खुलासा

क्या निकला मामला ?
मामले की जांच में यह बात सामने आयी है कि महिला ने ससुराल के लोगों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. महिला ने देवर को ही पीएम की हत्या का साजिशकर्ता बताते हुए पत्र भेजा था. राज्य पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक, हालांकि महिला के दिए तथ्यों पर जांच की जा रही है. संदिग्धों की गतिविधियों की मॉनिटरिंग भी की जाएगी. हालांकि अब तक कोई सुराग हासिल नहीं हुआ है.

रांची के युवक कर चुके है पटना में मोदी पर हमला
अक्टूबर 2013 में नरेंद्र मोदी की पटना स्थित सभा में रांची के युवकों को धमाका किया था. रांची के सीठियो मॉडयूल के इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य इम्तियाज अंसारी समेत पांच युवक इस मामले में मौके वारदात से पकड़े गए थे. विस्फोट से जख्मी हुए एक युवक की मौत भी तब हो गई थी. रांची के ही हैदर उर्फ ब्लैक ब्यूटी, मुजीबुल्लाह समेत कई संदिग्धों को बाद में गिरफ्तार किया गया था.

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रांची से रचे जाने संबंधी एक पत्र से सनसनी मच गई. पत्र मिलने के बाद एनआईए मुख्यालय दिल्ली, आईबी समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियों की टीम रांची पहुंची थी. एजेंसियों की जांच में हत्या की साजिश को लेकर फिलहाल कोई सबूत नहीं मिला. जिसके बाद टीमें वापस लौट गईं, केंद्रीय एजेंसियों ने संदिग्धों की पूरी जानकारी राज्य पुलिस की विशेष शाखा को दी है. विशेष शाखा संदिग्धों की गतिविधियों की मॉनिटरिंग करेगी.

क्या है मामला ?
रांची के नया सराय में विवाहिता एक महिला ने एनआईए रायपुर के ईमेल पर एक पत्र भेजा था. पत्र में लिखा गया था कि उसके ससुराल के लोगों ने तीन साल पहले प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रची थी. साजिश की कथित जानकारी भी पत्र में दी गई थी, पत्र मिलने के बाद एनआईए रायपुर ने पूरे मामले की जानकारी एनआईए मुख्यालय को दी. जिसके बाद एनआईए और आईबी की टीम रांची पहुंची. महिला की शिकायत थी कि उसके ससुराल के कुछ सदस्य साउदी में काम करते हैं, वहां से भी इसके लिए फंडिंग हुई थी.

ये भी पढ़ें- झारखंड से मोबाइल चोरी कर बांग्लादेश में खपाने का चल रहा है खेल, पकड़ाए चोर ने किया खुलासा

क्या निकला मामला ?
मामले की जांच में यह बात सामने आयी है कि महिला ने ससुराल के लोगों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. महिला ने देवर को ही पीएम की हत्या का साजिशकर्ता बताते हुए पत्र भेजा था. राज्य पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक, हालांकि महिला के दिए तथ्यों पर जांच की जा रही है. संदिग्धों की गतिविधियों की मॉनिटरिंग भी की जाएगी. हालांकि अब तक कोई सुराग हासिल नहीं हुआ है.

रांची के युवक कर चुके है पटना में मोदी पर हमला
अक्टूबर 2013 में नरेंद्र मोदी की पटना स्थित सभा में रांची के युवकों को धमाका किया था. रांची के सीठियो मॉडयूल के इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य इम्तियाज अंसारी समेत पांच युवक इस मामले में मौके वारदात से पकड़े गए थे. विस्फोट से जख्मी हुए एक युवक की मौत भी तब हो गई थी. रांची के ही हैदर उर्फ ब्लैक ब्यूटी, मुजीबुल्लाह समेत कई संदिग्धों को बाद में गिरफ्तार किया गया था.

Intro:पीएम मोदी की हत्या की साजिश के पत्र से मची सनसनी ,दिल्ली से एनआईए और आईबी की टीम जांच के लिए पहुंची


रांची।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रांची से रचे जाने संबंधी एक पत्र से सनसनी मच गई। पत्र मिलने के बाद एनआईए मुख्यालय दिल्ली, आईबी समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियों की टीम रांची पहुंची थी। एजेंसियों की जांच में हत्या की साजिश को लेकर फिलहाल कोई सबूत नहीं मिला, जिसके बाद टीमें वापस लौट गईं। केंद्रीय एजेंसियों ने संदिग्धों की पूरी जानकारी राज्य पुलिस की विशेष शाखा को दी है। विशेष शाखा संदिग्धों की गतिविधियों की मॉनिटरिंग करेगी।

क्या है मामला
रांची के नयासराय में विवाहिता एक महिला ने एनआईए  रायपुर के ईमेल पर एक पत्र भेजा था। पत्र में लिखा गया था कि उसके ससुराल के लोगों ने तीन साल पहले प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रची थी। साजिश की कथित जानकारी भी पत्र में दी गई थी। पत्र मिलने के बाद एनआईए रायपुर ने पूरे मामले की जानकारी एनआईए मुख्यालय को दी। जिसके बाद एनआईए और आईबी की टीम रांची पहुंची। महिला की शिकायत थी कि उसके ससुराल के कुछ सदस्य साउदी में काम करते हैं, वहां से भी इसके लिए फंडिंग हुई थी।

क्या निकला मामला

मामले की जांच में यह बात सामने आयी है कि महिला ने ससुराल के लोगों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। महिला ने देवर को ही पीएम के हत्या की साजिशकर्ता बताते हुए पत्र भेजा था। राज्य पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक, हालांकि महिला के दिए तथ्यों पर जांच की जा रही है। संदिग्धों की गतिविधियों की मॉनिटरिंग भी की जाएगी। हालांकि अबतक कोई सुराग हासिल नहीं हुआ है।

रांची के युवक कर चुके है पटना में मोदी पर हमला

अक्तूबर 2013 में नरेंद्र मोदी की पटना स्थित सभा में रांची के युवकों को धमाका किया था। रांची के सीठिया मॉडयूल के इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य इम्तियाज अंसारी समेत पांच युवक इस मामले में मौके वारदात से पकड़े गए थे। विस्फोट से जख्मी हुए एक युवक की मौत भी तब हो गई थी। रांची के ही हैदर उर्फ ब्लैक ब्यूटी, मुजीबुल्लाह समेत कई संदिग्धों को बाद में गिरफ्तार किया गया था।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.