ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी के घर-घर रघुवर कार्यक्रम पर कांग्रेस का पैंतरा, बनाई 5 सदस्यीय कमेटी - jharkhand assembly election

कांग्रेस ने सूबे में सत्ताधारी रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पार्टी का कहना है कि रघुवर सरकार ने पिछले 5 सालों में कोई काम नहीं किया है. इसलिए रघुवर सरकार को घर-घर जाकर अपने कामों को बताने का निर्णय लेना पड़ा, जो हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि अगर रघुवर सरकार सही मायनों में जनता के लिए काम करती, तो यह कार्यक्रम नहीं चलाना पड़ता.

बीजेपी के घर-घर रघुवर कार्यक्रम पर कांग्रेस ने बनाई रणनीति
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 2:28 PM IST

रांची: सत्तारूढ़ बीजेपी के घर-घर रघुवर कार्यक्रम की तोड़ को लेकर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी जुट गई है. इसके लिए पार्टी ने 5 सदस्य कमिटी का गठन किया है. कमिटी राज्य सरकार की खामियों को चुनावी मुद्दा बनाएगी और जिस तरह से बीजेपी घर-घर रघुवर अभियान चलाएगी, उसी तरह से कांग्रेस जनता के बीच जाकर सरकार की नाकामियों को रखेगी.

वीडियो में देखें पूरी खबर

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी ने पिछले 5 सालों में कोई काम नहीं किया है. इसलिए उन्हें घर-घर जाकर अपने कामों को बताने का निर्णय लेना पड़ा, जो हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि अगर रघुवर सरकार सही मायनों में जनता के लिए काम करती, तो यह कार्यक्रम नहीं चलाना पड़ता. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जनविरोधी नीतियों से परेशान है. उन मुद्दों को एक कमिटी के माध्यम से चुना जाएगा और फिर जनता के बीच रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: दुमका की जनता का मेनिफेस्टो

वहीं, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने 5 सदस्यीय कमिटी में रहने वाले वरिष्ठ नेताओं की जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी का फोकस ऐसे मुद्दों पर रहेगा, जिससे जनता में खासा आक्रोश है. ऐसे मुद्दों को पार्टी ही आगामी विधानसभा चुनाव 2019 के लिए ढाल के रूप में पार्टी इस्तेमाल करेगी. उन्होंने कहा कि लगातार राज्य में रघुवर सरकार के खिलाफ जनाक्रोश है. ऐसे में कांग्रेस अपने गौरवशाली इतिहास और जनता के हित में किए गए कार्यों के साथ पार्टी के नीति सिद्धांत को रखने का काम करेगी.

रांची: सत्तारूढ़ बीजेपी के घर-घर रघुवर कार्यक्रम की तोड़ को लेकर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी जुट गई है. इसके लिए पार्टी ने 5 सदस्य कमिटी का गठन किया है. कमिटी राज्य सरकार की खामियों को चुनावी मुद्दा बनाएगी और जिस तरह से बीजेपी घर-घर रघुवर अभियान चलाएगी, उसी तरह से कांग्रेस जनता के बीच जाकर सरकार की नाकामियों को रखेगी.

वीडियो में देखें पूरी खबर

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी ने पिछले 5 सालों में कोई काम नहीं किया है. इसलिए उन्हें घर-घर जाकर अपने कामों को बताने का निर्णय लेना पड़ा, जो हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि अगर रघुवर सरकार सही मायनों में जनता के लिए काम करती, तो यह कार्यक्रम नहीं चलाना पड़ता. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जनविरोधी नीतियों से परेशान है. उन मुद्दों को एक कमिटी के माध्यम से चुना जाएगा और फिर जनता के बीच रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: दुमका की जनता का मेनिफेस्टो

वहीं, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने 5 सदस्यीय कमिटी में रहने वाले वरिष्ठ नेताओं की जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी का फोकस ऐसे मुद्दों पर रहेगा, जिससे जनता में खासा आक्रोश है. ऐसे मुद्दों को पार्टी ही आगामी विधानसभा चुनाव 2019 के लिए ढाल के रूप में पार्टी इस्तेमाल करेगी. उन्होंने कहा कि लगातार राज्य में रघुवर सरकार के खिलाफ जनाक्रोश है. ऐसे में कांग्रेस अपने गौरवशाली इतिहास और जनता के हित में किए गए कार्यों के साथ पार्टी के नीति सिद्धांत को रखने का काम करेगी.

Intro:रांची.सत्तारूढ़ बीजेपी के घर-घर रघुवर कार्यक्रम के तोड़ में प्रदेश की कांग्रेस पार्टी जुट गई है। इसके लिए पार्टी ने 5 सदस्य कमिटी का गठन किया है। जो राज्य सरकार की खामियों को चुनावी मुद्दा बनाएगी और जिस तरह से घर-घर बीजेपी अपना अभियान चलाएगी। उसी तरह से जनता के बीच जाकर सरकार की नाकामियों को कांग्रेस रखने का काम करेगी।


Body:राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी जहां आगामी विधानसभा चुनाव के लिए घर-घर रघुवर कार्यक्रम चलाने की तैयारी में है। तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी ने जनता के बीच सरकार के पिछले 5 सालों के किए गए वादे और दावे की पोल खोलने के लिए जनता के बीच जाना तय किया है। इसके लिए 5 सदस्यी कमिटी का गठन किया गया है। जो यह तय करेंगे कि राज्य की जनता सरकार की किन जनविरोधी नीतियों से परेशान है। उसे किस तरह से आम लोगों तक पहुंचाया जाए।

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि बीजेपी ने पिछले 5 सालों में कोई काम नहीं किया है। इसलिए उन्हें घर घर जाकर अपने कामों को बताने का निर्णय लिया गया है। जो हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि अगर रघुवर सरकार सही मायनों में जनता के लिए काम करती तो यह कार्यक्रम नहीं चलाना पड़ता।उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जनविरोधी नीतियों से परेशान है। उन मुद्दों को एक कमेटी के माध्यम से चुना जाएगा और फिर जनता के बीच रखा जाएगा।


Conclusion:वहीं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने 5 सदस्य कमेटी में रहने वाले वरिष्ठ नेताओं की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस का फोकस ऐसे मुद्दों पर रहेगा। जिससे जनता में खासा आक्रोश है और उसे ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ढाल के रूप में पार्टी इस्तेमाल करेगी। उन्होंने कहा कि लगातार राज्य में रघुवर सरकार के खिलाफ जन आक्रोश है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी अपने गौरवशाली इतिहास और जनता के हित में किए गए कार्यों के साथ पार्टी के नीति सिद्धांत को रखने का काम करेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.