रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी संगठन को मजबूत करने के लिए जनता से किए गए वादों को पूरा करने के साथ-साथ जनमुद्दों को लेकर हमेशा मुखर रहेगी. पार्टी का मानना है कि पिछली सरकार में जनहित के मुद्दों को लेकर पार्टी ने अपनी बातों को रखा था. वैसे ही हेमंत सरकार में अगर जनहित के मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो संगठन के लोग अपनी बातों को हर स्तर पर रखेंगे.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता का मानना है कि महागठबंधन की सरकार के कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करेगी. इसके साथ ही जनता के मुद्दों के लिए भी काम करेगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी सरकार में जनहित के मुद्दों पर फोकस नहीं किया गया, तो संगठन मुखर होकर इन मुद्दों को सरकार के सामने रखेगी. उनका मानना है कि अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं और विकास के कार्यों को पहुंचाने के लिए संगठन सरकार के साथ समन्वय बनाकर काम करेगा और संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी की आईडियोलॉजी को भी जनता तक पहुंचाने का काम पार्टी की ओर से किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गुमला जिला के लिए अच्छा रहा 2019, क्राइम रेट में हुई गिरावट
वहीं, पार्टी विधायक दीपिका पांडे सिंह का मानना है कि राज्य में जनता से जुड़े ऐसे कई एजेंडे हैं. जिस पर पार्टी और सरकार को फोकस करना है. जिससे जनता को किए गए वादे पूरे होंगे. जिससे पार्टी भी मजबूत होगी और इसका फायदा अगले टर्म की सरकार बनाने में मिलेगा. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए भी पार्टी का एजेंडा होना चाहिए. जिससे 5 वर्षों में संगठन मजबूती के साथ खड़ा हो सके.