ETV Bharat / city

13 जून को ईडी करेगा राहुल गांधी से पूछताछ, कांग्रेस कर रही प्रदर्शन की तैयारी - Jharkhand news

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 13 जून को ईडी के सामने पेश हो सकते हैं. इसे लेकर कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन करेगी. झारखंड में भी ईडी ऑफिस के सामने प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है.

Congress to protest against ED questioning
Congress to protest against ED questioning
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 9:39 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 9:46 PM IST

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक हुई. जिसमें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी शामिल हुए. बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ पक्षपातपूर्ण कार्रवाई किए जाने के विरोध में 13 जून 2022 को प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड कांग्रेस का बीजेपी पर निशानाः जेपी नड्डा का मंच से कमल खिलाने की बात करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन- राजेश ठाकुर

बैठक में केंद्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में इस राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम झारखंड में पूरी शक्ति के साथ हो. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडेय ने इस कार्यक्रम और संगठन सशक्तिकरण कार्यक्रम की सफलता को लेकर धारदार आयोजन का भरोसा दिलाया. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 13 जून को केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग के विरोध किया जाएगा.

राजेश ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मर्यादा के प्रतिकूल लगातार विपक्ष को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में झारखंड में बिरसा चौक स्थित धरती आबा बिरसा मुंडा के प्रतिमा के सामने सभी एकत्रित होंगे. उसके बाद ईडी मुख्यालय तक हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मार्च किया जाएगा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब तक ईडी दफ्तर से बाहर नहीं आएंगे तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. 10 जून 2022 को 12 बजे प्रदेश समन्वय समिति के सदस्यों, जिला संयोजकों, सांसदों, विधायकों, जिलाध्यक्षों, प्रदेश प्रवक्ताओं की वर्चुअल बैठक होगी, जिसमें इस प्रदर्शन की तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा.

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक हुई. जिसमें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी शामिल हुए. बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ पक्षपातपूर्ण कार्रवाई किए जाने के विरोध में 13 जून 2022 को प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड कांग्रेस का बीजेपी पर निशानाः जेपी नड्डा का मंच से कमल खिलाने की बात करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन- राजेश ठाकुर

बैठक में केंद्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में इस राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम झारखंड में पूरी शक्ति के साथ हो. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडेय ने इस कार्यक्रम और संगठन सशक्तिकरण कार्यक्रम की सफलता को लेकर धारदार आयोजन का भरोसा दिलाया. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 13 जून को केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग के विरोध किया जाएगा.

राजेश ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मर्यादा के प्रतिकूल लगातार विपक्ष को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में झारखंड में बिरसा चौक स्थित धरती आबा बिरसा मुंडा के प्रतिमा के सामने सभी एकत्रित होंगे. उसके बाद ईडी मुख्यालय तक हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मार्च किया जाएगा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब तक ईडी दफ्तर से बाहर नहीं आएंगे तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. 10 जून 2022 को 12 बजे प्रदेश समन्वय समिति के सदस्यों, जिला संयोजकों, सांसदों, विधायकों, जिलाध्यक्षों, प्रदेश प्रवक्ताओं की वर्चुअल बैठक होगी, जिसमें इस प्रदर्शन की तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा.

Last Updated : Jun 9, 2022, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.