रांची: झारखंड में कांग्रेस लगातार संगठन को मजबूत करने में जुटी है. अविनाश पांडे को झारखंड का दायित्व मिलने के बाद इस अभियान में तेजी आ गई है. तीन बार विधायक दल की बैठक, ,चिंतन शिविर,प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन,महंगाई के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन के साथ साथ सदस्यता अभियान झारखंड कांग्रेस की ओर से लगातार चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रांची के तुपुदाना में तीन दिवसीय यूथ प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जनसरोकार के मुद्दे पर ज्यादा क्रियाशील रहने का निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ें- झारखंड यूथ कांग्रेस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, शनिवार को रांची में महंगाई के खिलाफ धरना
सोशल मीडिया को बनाएं हथियार: यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बी ने समापन दिवस के दिन कहा कि आरएसएस और भाजपा झूठ और सिर्फ झूठ का सहारा लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से जनसरोकार के मुद्दे से आम जनमानस का ध्यान भटकाये रहती है ,ऐसे में जरूरी है कि कांग्रेस कार्यकर्ता भी ट्वीटर,फ़ेसबुक,यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहें ताकि भाजपा के झूठ तंत्र का मुकाबला किया जा सके. श्रीनिवासन बी ने कहा कि जनता को बताएं कि हिंदुत्व का अफीम देकर सत्ता में आए प्रधानमंत्री मोदी महंगाई पर चुप हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के यूथ कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा युवाओं और महिलाओं को अपने से जोड़ें. उन्हें अपने नीतियों और सिद्धांतों से अवगत कराएं और बताएं कि कांग्रेस कैसे सबसे पहले राष्ट्रप्रेम और देशहित को आगे रखती है.
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को लोगों को बताना चाहिए की कैसे 2014 तक जब UPA की सरकार मनमोहन सिंह के नेतृत्व में चल रही थी तो युवाओं को नौकरी देने के लिए , एलआईसी, रेलवे और अन्य जगहों पर निकलती थी. आज मोदी सरकार में युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है क्योकि एक एक कर सरकारी प्रतिष्ठानों को बेचा जा रहा है. वहीं नियुक्तियां नहीं निकाली जा रही है.
भावनात्मक मुद्दे नहीं उठाती कांग्रेस: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी बतौर मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में शिरकत की और कहा कि कई बार ऐसा होता है कि जनसरोकार के मुद्दे लगातार उठाने के बावजूद जनता भावनात्मक मुद्दे पर वोट कर देती है. वर्तमान में ऐसा ही हो रहा है पर यह लगातार नहीं होगा. ऐसे में हमें जन सरोकार और जनमुद्दे की आवाज उठाना बंद नहीं करना है बल्कि लगातार मुखर होना है. ताकि जनता को भी लगे कि कांग्रेस ही एक मात्र पार्टी है जो उनके वास्तविक मुद्दे महंगाई,बेरोजगारी,बिजली पानी ,खेती किसानी और मजदूरों की आवाज उठाती है. वहीं यूथ कांग्रेस से महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर तय करने वाली गुंजन सिंह ने कहा कि महिला कांग्रेस में जाने के बावजूद वह युवा कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने का लोभ त्याग नहीं पाई. क्योंकि युवा कांग्रेस में रहते हुए उन्होंने जाना है कि राजनीतिक कौशल विकास के लिए यूथ कांग्रेस के ट्रेनिंग कैम्प काफी उपयोगी होते हैं.