रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के लिए दिए गए संबोधन को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रतिक्रिया दी है. कमेटी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बार फिर देश की जनता को गुमराह किया है. उनके संबोधन से देश की जनता को निराशा हाथ लगी है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि देश में लॉकडाउन की वजह से करोड़ों लोग बेरोजगार हुए हैं और उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसको लेकर राहुल गांधी और अर्थशास्त्रियों ने कहा था कि सीधे उनके अकाउंट में पैसा देने से वह उसे खर्च करेंगे और अर्थव्यवस्था रास्ते पर आएगी, लेकिन इसको लेकर कोई भी बातें नहीं रखी गई.
इसके साथ ही पेट्रोल डीजल की कीमतों पर नियंत्रण के लिए भी कुछ नही कहा गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार कह रही है कि भारतीय सीमा में चीनी सेना घुसी हुई है, उस पर सरकार की क्या योजना है. इसके साथ ही देश की जनता यह भी जानना चाहती हैं कि लॉकडाउन के दौरान अनलॉक 1 होने पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है, उसके नियंत्रण के लिए क्या योजना है.
ये भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सेमिनार का आयोजन, हूल क्रांति पर डाला गया प्रकाश
उन्होंने कहा कि देश में जब लॉकडाउन लगाना था, तब उन्होंने अपने मन की बात थोप दी और अब खुद कह रहे हैं कि अभी ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है. ऐसे में जिस समय बिना किसी सोचे समझे शॉर्ट नोटिस पर लॉकडाउन लगा दिया गया था. उससे पूरा देश तबाह हो गया है. लाखों प्रवासी मजदूर सड़क पर निकलने के लिए मजबूर हुए. कई लोगों की जान गईं, इसकी वजह से चारों तरफ अराजकता की स्थिति है. ऐसे में प्रधानमंत्री के संबोधन से देश की जनता को निराशा हाथ लगी है.