ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री के संबोधन पर कांग्रेस कमेटी ने दी प्रतिक्रिया, कहा-जनता को किया गुमराह - पीएम के संबोधन पर कांग्रेस कमेटी की प्रतिक्रिया

पीएम नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन पर प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि पीएम ने एक बार फिर जनता को गुमराह की है. उनके संबोधन से देश की जनता को निराशा ही हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अर्थशास्त्रियों ने कहा था कि सीधे उनके अकाउंट में पैसा दें ताकि वो उसे खर्च करेंगे और अर्थव्यवस्था रास्ते पर आएगी, लेकिन इसको लेकर कोई भी बातें नहीं रखी गई.

Congress targeted on Prime Minister address in ranchi
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 7:56 PM IST

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के लिए दिए गए संबोधन को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रतिक्रिया दी है. कमेटी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बार फिर देश की जनता को गुमराह किया है. उनके संबोधन से देश की जनता को निराशा हाथ लगी है.

आलोक दुबे, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि देश में लॉकडाउन की वजह से करोड़ों लोग बेरोजगार हुए हैं और उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसको लेकर राहुल गांधी और अर्थशास्त्रियों ने कहा था कि सीधे उनके अकाउंट में पैसा देने से वह उसे खर्च करेंगे और अर्थव्यवस्था रास्ते पर आएगी, लेकिन इसको लेकर कोई भी बातें नहीं रखी गई.

इसके साथ ही पेट्रोल डीजल की कीमतों पर नियंत्रण के लिए भी कुछ नही कहा गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार कह रही है कि भारतीय सीमा में चीनी सेना घुसी हुई है, उस पर सरकार की क्या योजना है. इसके साथ ही देश की जनता यह भी जानना चाहती हैं कि लॉकडाउन के दौरान अनलॉक 1 होने पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है, उसके नियंत्रण के लिए क्या योजना है.

ये भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सेमिनार का आयोजन, हूल क्रांति पर डाला गया प्रकाश

उन्होंने कहा कि देश में जब लॉकडाउन लगाना था, तब उन्होंने अपने मन की बात थोप दी और अब खुद कह रहे हैं कि अभी ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है. ऐसे में जिस समय बिना किसी सोचे समझे शॉर्ट नोटिस पर लॉकडाउन लगा दिया गया था. उससे पूरा देश तबाह हो गया है. लाखों प्रवासी मजदूर सड़क पर निकलने के लिए मजबूर हुए. कई लोगों की जान गईं, इसकी वजह से चारों तरफ अराजकता की स्थिति है. ऐसे में प्रधानमंत्री के संबोधन से देश की जनता को निराशा हाथ लगी है.

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के लिए दिए गए संबोधन को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रतिक्रिया दी है. कमेटी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बार फिर देश की जनता को गुमराह किया है. उनके संबोधन से देश की जनता को निराशा हाथ लगी है.

आलोक दुबे, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि देश में लॉकडाउन की वजह से करोड़ों लोग बेरोजगार हुए हैं और उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसको लेकर राहुल गांधी और अर्थशास्त्रियों ने कहा था कि सीधे उनके अकाउंट में पैसा देने से वह उसे खर्च करेंगे और अर्थव्यवस्था रास्ते पर आएगी, लेकिन इसको लेकर कोई भी बातें नहीं रखी गई.

इसके साथ ही पेट्रोल डीजल की कीमतों पर नियंत्रण के लिए भी कुछ नही कहा गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार कह रही है कि भारतीय सीमा में चीनी सेना घुसी हुई है, उस पर सरकार की क्या योजना है. इसके साथ ही देश की जनता यह भी जानना चाहती हैं कि लॉकडाउन के दौरान अनलॉक 1 होने पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है, उसके नियंत्रण के लिए क्या योजना है.

ये भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सेमिनार का आयोजन, हूल क्रांति पर डाला गया प्रकाश

उन्होंने कहा कि देश में जब लॉकडाउन लगाना था, तब उन्होंने अपने मन की बात थोप दी और अब खुद कह रहे हैं कि अभी ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है. ऐसे में जिस समय बिना किसी सोचे समझे शॉर्ट नोटिस पर लॉकडाउन लगा दिया गया था. उससे पूरा देश तबाह हो गया है. लाखों प्रवासी मजदूर सड़क पर निकलने के लिए मजबूर हुए. कई लोगों की जान गईं, इसकी वजह से चारों तरफ अराजकता की स्थिति है. ऐसे में प्रधानमंत्री के संबोधन से देश की जनता को निराशा हाथ लगी है.

Last Updated : Jun 30, 2020, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.