ETV Bharat / city

एक साथ बीजेपी के 8 नए कार्यालय का उद्घाटन, गरीब जनता को चिढ़ाने वाला कदम: JPCC - झारखंड बीजेपी की खबरें

कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी के नए कार्यालयों के उद्घाटन को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार के जल्दबाजी में लिए गए निर्णय, गलत नीतियों और बिना सोचे-समझे कदम उठाने का परिणाम देश की जनता भुगत रही है.

Congress statement on opening of new office of BJP in jharkhand, news of jharkhand BJP, news of jharkhand Congress, झारखंड में बीजेपी के नए कार्यालय उद्घाटन पर कांग्रेस का बयान, झारखंड बीजेपी की खबरें, झारखंड कांग्रेस की खबरें
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 3:33 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी के नए कार्यालयों के उद्घाटन को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. पार्टी का मानना है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में जब देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. उद्योग धंधे चौपट हो गए हैं. करोड़ों लोगों की नौकरी छूट गई, बेरोजगारों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. लेकिन बीजेपी ने एक साथ आठ-आठ पार्टी कार्यालय का उद्घाटन गरीब जनता को चिढ़ाने वाला कदम है और धन-बल का निर्लज प्रदर्शन है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक दुबे
'जनता की भावना को ठेस पहुंचा रही बीजेपी'
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार के जल्दबाजी में लिए गए निर्णय, गलत नीतियों और बिना सोचे-समझे कदम उठाने का परिणाम देश की जनता भुगत रही है. लॉकडाउन में करोड़ों लोग जहां बेरोजगार हुए हैं, वहीं लाखों परिवार घर परिवार चलाने के लिए घर जमीन बेचने को मजबूर हैं. वैसे में नए कार्यालयों के उद्घाटन कर धन संपत्ति और शक्ति का प्रदर्शन करना जनता की भावना को ठेस पहुंचाने वाला कदम है. उन्होंने कहा कि पांच वर्षां तक रघुवर दास सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार की जो गंगोत्री बहाई गई है, यही पैसा आज बीजेपी कार्यालय के रूप में बाहर निकल रहा है.

ये भी पढ़ें- कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या कर किया मां को घायल, गश्ती कर रही पुलिस ने किया गिरफ्तार

'कार्यालय के लिए धन कहां से लाए जा रहे'
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोर शाहदेव ने कहा कि बीजेपी को यह हिसाब देना चाहिए कि कार्यालय के लिए जमीन और भवन निर्माण समेत साज सज्जा के लिए पैसे की उगाही कहां से की गई. पार्टी राज्य सरकार से भी यह मांग करती है कि सभी जिलों में भाजपा कार्यालय के लिए खरीदी गई जमीन और इसमें आयी खर्च की उच्चस्तरीय जांच कराए. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को भी यह खुलासा करना चाहिए कि वे इतने भव्य कार्यालय के लिए धन कहां से लाए हैं.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू, झारखंड में अलर्ट जारी

'बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने झारखंड की जनता के साथ विश्वास घात किया'

वहीं, कांग्रेस प्रवक्त राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश होगा जो सरकार में रहने वाली राजनीतिक दल की पार्टी इस प्रकार के इवेंट कर रही है. दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल का दंभ भरने वाली पार्टी के जिस रांची के प्रदेश कार्यालय में पूरे लॉकडाउन के दौरान ताला लटका हुआ है, उसे यह भी जवाब देना होगा कि नए उद्घाटित कार्यालय में क्या करने जा रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने झारखंड की जनता के साथ विश्वास घात किया है.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी के नए कार्यालयों के उद्घाटन को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. पार्टी का मानना है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में जब देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. उद्योग धंधे चौपट हो गए हैं. करोड़ों लोगों की नौकरी छूट गई, बेरोजगारों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. लेकिन बीजेपी ने एक साथ आठ-आठ पार्टी कार्यालय का उद्घाटन गरीब जनता को चिढ़ाने वाला कदम है और धन-बल का निर्लज प्रदर्शन है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक दुबे
'जनता की भावना को ठेस पहुंचा रही बीजेपी'प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार के जल्दबाजी में लिए गए निर्णय, गलत नीतियों और बिना सोचे-समझे कदम उठाने का परिणाम देश की जनता भुगत रही है. लॉकडाउन में करोड़ों लोग जहां बेरोजगार हुए हैं, वहीं लाखों परिवार घर परिवार चलाने के लिए घर जमीन बेचने को मजबूर हैं. वैसे में नए कार्यालयों के उद्घाटन कर धन संपत्ति और शक्ति का प्रदर्शन करना जनता की भावना को ठेस पहुंचाने वाला कदम है. उन्होंने कहा कि पांच वर्षां तक रघुवर दास सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार की जो गंगोत्री बहाई गई है, यही पैसा आज बीजेपी कार्यालय के रूप में बाहर निकल रहा है.

ये भी पढ़ें- कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या कर किया मां को घायल, गश्ती कर रही पुलिस ने किया गिरफ्तार

'कार्यालय के लिए धन कहां से लाए जा रहे'
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोर शाहदेव ने कहा कि बीजेपी को यह हिसाब देना चाहिए कि कार्यालय के लिए जमीन और भवन निर्माण समेत साज सज्जा के लिए पैसे की उगाही कहां से की गई. पार्टी राज्य सरकार से भी यह मांग करती है कि सभी जिलों में भाजपा कार्यालय के लिए खरीदी गई जमीन और इसमें आयी खर्च की उच्चस्तरीय जांच कराए. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को भी यह खुलासा करना चाहिए कि वे इतने भव्य कार्यालय के लिए धन कहां से लाए हैं.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू, झारखंड में अलर्ट जारी

'बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने झारखंड की जनता के साथ विश्वास घात किया'

वहीं, कांग्रेस प्रवक्त राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश होगा जो सरकार में रहने वाली राजनीतिक दल की पार्टी इस प्रकार के इवेंट कर रही है. दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल का दंभ भरने वाली पार्टी के जिस रांची के प्रदेश कार्यालय में पूरे लॉकडाउन के दौरान ताला लटका हुआ है, उसे यह भी जवाब देना होगा कि नए उद्घाटित कार्यालय में क्या करने जा रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने झारखंड की जनता के साथ विश्वास घात किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.