रांचीः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के खिलाफ राजद्रोह के एफआईआर मामले को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. विपक्ष की भाजपा जहां आक्रामक है तो वहीं सत्ताधारी दल भी लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि सरकार गिराने और बनाने का षडयंत्र रचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा देती है BJP, दीपक प्रकाश पर हुआ FIR जायज: हेमंत सोरेन
वहीं, सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर दुमका में कांग्रेस पार्टी की ओर से ही एफआईआर दर्ज क्यों कराई गयी. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि देश का सबसे बड़ा विपक्षी दल होने के नाते कांग्रेस की ओर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. हालांकि, जिस तरह से दुमका और बेरमो उपचुनाव को लेकर सत्ताधारी दल और विपक्ष एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रहे हैं, इससे यह साफ हो गया है कि अब झारखंड की राजनीति बदल चुकी है और यह राजनीति नहीं बल्कि दुश्मनी की तरह नजर आ रही है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बयान से यह साफ हो गया है कि सरकार गिराने का षडयंत्र भाजपा की ओर से किया जा रहा है. ऐसे में अब कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि दीपक प्रकाश को माफी मांगनी चाहिए थी, लेकिन वह गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान के ऊपर कोई प्रहार करेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि देश के हर कोने में अब भाजपा के आचरण का विरोध किया जाएगा और जनता सीधी कार्रवाई करेगी.