रांची: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने रविवार को कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की बात कही और कांग्रेस ने चोरी से महाराष्ट्र में सरकार बनाए जाने का बयान दिया है. इस पर उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में जिस तरह से अहले सुबह सरकार बनाने की कवायद की गई. इसे देश के तमाम लोगों ने देखा है. जिसमें लोकतंत्र के साथ मजाक किया गया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं बल्कि बीजेपी ने गोवा, मणिपुर, कर्नाटक, बिहार और यहां तक की झारखंड में भी चोरी से सरकार बनाई है. झारखंड में झारखंड विकास मोर्चा को तोड़कर 6 विधायकों को मिलाकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई गई, नहीं तो यहां सरकार नहीं बन पाती. उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय नेता चाहे कुछ भी कर ले, दोबारा इस प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं बनाने वाली है.
ये भी देखें- पोलिंग बूथ पर पिस्टल लहराने की घटना पर बीजेपी ने कहा- कांग्रेस को गणतंत्र की जगह 'गनतंत्र' पर है भरोसा
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने पांच सवालों के तहत सरकार से पूछा कि 18 किसानों ने आत्महत्या की है, उसकी जवाबदेही कौन लेगा. क्या राज्य सरकार इसके लिए जिम्मेवार नहीं है. सरकार को यह बताना चाहिए कि राज्य में उपजाए जा रहे सब्जी के प्रोसेसिंग के लिए अब तक कितने उद्योग लगाए गए हैं. वहीं धान खरीद क्रय केंद्र में अनियमितता को लेकर एफआईआर भी दर्ज हुए लेकिन अब तक क्या कार्रवाई हुई. इसकी जानकारी देनी चाहिए.
झूठे निकले वादे
केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने का वादा अपने घोषणा पत्र में किया था लेकिन यह वादे झूठे निकले. झारखंड राज्य में सुखाड़ के लिए डबल इंजन की सरकार ने मात्र 256 करोड़ रुपए दिया. जिसका अब तक वितरण भी नहीं हो पाया है. इसका सरकार को जवाब देना चाहिए.