ETV Bharat / city

बीजेपी ने पूछा- सरकार क्यों नहीं खर्च कर पाई बजट की राशि, कांग्रेस ने कहा- नकारात्मक राजनीति कर रहा विपक्ष - ranchi political news

रांची में भाजपा लगातार वर्तमान सरकार की नाकामियां गिनाने में लगी है. इस सिलसिले में विधायक अनंत ओझा ने सोरेन सरकार पर जनता के बीच भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. वहीं, इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस का कहना है कि भाजपा की प्रत्येक दिन नकारात्मक राजनीति देखने को मिल रही है.

Congress reversed on BJP statement on hemant sarkar in ranchi
भाजपा नेता
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 7:41 AM IST

Updated : Jan 22, 2021, 12:39 PM IST

रांचीः भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के एक साल के कार्यकाल की नाकामियों को गिनाया जा रहा है. इस कड़ी में गुरुवार को भाजपा मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक अनंत ओझा और पुष्पा देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की नाकामियों को सामने रखा.

विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राज्य के हेमंत सोरेन सरकार जल संसाधन विभाग में पूरी तरह से फेल हो गई है और 1 वर्ष का उत्सव मनाकर जनता के बीच फिर से भ्रम फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस विभाग की बजटीय राशि का अक्टूबर 2020 तक एक रुपये भी खर्च नहीं किया गया है.

जानकारी देते विधायक अनंत ओझा

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण योजना के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लिए अरबों रुपए का प्रावधान किया, ताकि समाज के हर वर्ग के लोगों के जीवन यापन में ठहराव ना आए और इस वैश्विक महामारी के कारण रुकी अर्थव्यवस्था का असर न पड़े. इसके लिए प्रावधान किए गए थे लेकिन झारखंड राज्य में इसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल पाया.

घड़ियाली आंसू बहाती है वर्तमान सरकार- अनंत ओझा

अनंत ओझा ने कहा कि हेमंत सरकार को राज्य की जनता को बताना चाहिए कि जल संसाधन विभाग में वर्ष 2020 के अक्टूबर तक बजट की राशि का कितना खर्च किया गया है, जबकि पूर्व की रघुवर सरकार में बजट की राशि का ज्यादा से ज्यादा खर्च सिंचाई योजनाओं के लिए खर्च की गई थी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से सिंचाई सुविधा बहाल करने के लिए कई योजनाएं लाई गई थी, लेकिन वर्तमान सरकार की ओर से कई योजनाएं बंद कर दी गई या फिर उसे धीमा कर दिया गया. किसानों के नाम पर वर्तमान सरकार घड़ियाली आंसू बहाती है लेकिन किसानों के कल्याण के लिए सिंचाई योजनाओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. कहीं ना कहीं सरकार 1 साल के कार्यकाल में जल संसाधन विभाग में पूरी तरह से फेल हो गई है.

विधायक अनंत ओझा का कहना है कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण योजना के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लिए अरबों रुपए का प्रावधान किया ताकि समाज के हर वर्ग के लोगों के जीवन-यापन में ठहराव ना आए और इस वैश्विक महामारी के कारण रुकी अर्थव्यवस्था का असर न पड़े. इसके लिए प्रावधान किए गए लेकिन झारखंड राज्य में इसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल पाया.

जानकारी देते लाल किशोरनाथ शाहदेव

कांग्रेस का पलटवार

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा विधायक अनंत ओझा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेता जितनी मेहनत आंकड़ा जुटाने में लगा रहे हैं, उतनी मेहनत अगर सत्ता में रहने के दौरान करते तो राज्य की आज यह दुर्दशा नहीं हुई होती. भाजपा शासनकाल में हर क्षेत्र में झारखंड देश के अन्य राज्यों से पिछड़ा गया है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने गुरुवार को कहा कि भाजपा की प्रत्येक दिन जिस प्रकार से नकारात्मक राजनीति देखने को मिल रही है, उसे राज्य की जनता गंभीरता से देख रही है. कोरोना के में हेमंत सरकार ने 1 साल बिताया है. अभी पूरी तरह से उससे बाहर नहीं आ पाए हैं, जिस तरह से राज्य के लोगों ने भाजपा को जो जिम्मेदारी दी है उस पर काम नहीं करके चुनी हुई सरकार पर झूठे आरोप मढ़ने का काम लगातार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा के विधायक सरकार पर आरोप लगाते हैं वह निराधार है. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें 5 साल का अवसर दिया. इस दौरान उनकी ओर से कोई काम नहीं किया गया, लेकिन हेमंत सोरेन सरकार के 1 साल में जनहित में फैसले लिए गए उस पर आरोप लगाने का काम किया जा रहा है. इसे जनता कभी माफ नहीं करेगी.

रांचीः भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के एक साल के कार्यकाल की नाकामियों को गिनाया जा रहा है. इस कड़ी में गुरुवार को भाजपा मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक अनंत ओझा और पुष्पा देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की नाकामियों को सामने रखा.

विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राज्य के हेमंत सोरेन सरकार जल संसाधन विभाग में पूरी तरह से फेल हो गई है और 1 वर्ष का उत्सव मनाकर जनता के बीच फिर से भ्रम फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस विभाग की बजटीय राशि का अक्टूबर 2020 तक एक रुपये भी खर्च नहीं किया गया है.

जानकारी देते विधायक अनंत ओझा

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण योजना के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लिए अरबों रुपए का प्रावधान किया, ताकि समाज के हर वर्ग के लोगों के जीवन यापन में ठहराव ना आए और इस वैश्विक महामारी के कारण रुकी अर्थव्यवस्था का असर न पड़े. इसके लिए प्रावधान किए गए थे लेकिन झारखंड राज्य में इसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल पाया.

घड़ियाली आंसू बहाती है वर्तमान सरकार- अनंत ओझा

अनंत ओझा ने कहा कि हेमंत सरकार को राज्य की जनता को बताना चाहिए कि जल संसाधन विभाग में वर्ष 2020 के अक्टूबर तक बजट की राशि का कितना खर्च किया गया है, जबकि पूर्व की रघुवर सरकार में बजट की राशि का ज्यादा से ज्यादा खर्च सिंचाई योजनाओं के लिए खर्च की गई थी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से सिंचाई सुविधा बहाल करने के लिए कई योजनाएं लाई गई थी, लेकिन वर्तमान सरकार की ओर से कई योजनाएं बंद कर दी गई या फिर उसे धीमा कर दिया गया. किसानों के नाम पर वर्तमान सरकार घड़ियाली आंसू बहाती है लेकिन किसानों के कल्याण के लिए सिंचाई योजनाओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. कहीं ना कहीं सरकार 1 साल के कार्यकाल में जल संसाधन विभाग में पूरी तरह से फेल हो गई है.

विधायक अनंत ओझा का कहना है कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण योजना के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लिए अरबों रुपए का प्रावधान किया ताकि समाज के हर वर्ग के लोगों के जीवन-यापन में ठहराव ना आए और इस वैश्विक महामारी के कारण रुकी अर्थव्यवस्था का असर न पड़े. इसके लिए प्रावधान किए गए लेकिन झारखंड राज्य में इसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल पाया.

जानकारी देते लाल किशोरनाथ शाहदेव

कांग्रेस का पलटवार

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा विधायक अनंत ओझा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेता जितनी मेहनत आंकड़ा जुटाने में लगा रहे हैं, उतनी मेहनत अगर सत्ता में रहने के दौरान करते तो राज्य की आज यह दुर्दशा नहीं हुई होती. भाजपा शासनकाल में हर क्षेत्र में झारखंड देश के अन्य राज्यों से पिछड़ा गया है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने गुरुवार को कहा कि भाजपा की प्रत्येक दिन जिस प्रकार से नकारात्मक राजनीति देखने को मिल रही है, उसे राज्य की जनता गंभीरता से देख रही है. कोरोना के में हेमंत सरकार ने 1 साल बिताया है. अभी पूरी तरह से उससे बाहर नहीं आ पाए हैं, जिस तरह से राज्य के लोगों ने भाजपा को जो जिम्मेदारी दी है उस पर काम नहीं करके चुनी हुई सरकार पर झूठे आरोप मढ़ने का काम लगातार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा के विधायक सरकार पर आरोप लगाते हैं वह निराधार है. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें 5 साल का अवसर दिया. इस दौरान उनकी ओर से कोई काम नहीं किया गया, लेकिन हेमंत सोरेन सरकार के 1 साल में जनहित में फैसले लिए गए उस पर आरोप लगाने का काम किया जा रहा है. इसे जनता कभी माफ नहीं करेगी.

Last Updated : Jan 22, 2021, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.