दिल्ली: कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के लिए फिर से एक लिस्ट जारी कर दिया है. जारी सूची के अनुसार, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ जमशेदपुर पूर्वी से सीएम रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
रामगढ़ से ममता देवी को टिकट
वहीं, कांग्रेस ने रामगढ़ से ममता देवी को टिकट दिया है. इससे पहले भी कांग्रेस ने कई प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इससे पहले 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शहजादा अनवर को मैदान में उतारा था.
ये भी पढ़ें- क्या चुनाव के दौरान झारखंड को दहलाने की थी साजिश? पिकअप वैन से भारी मात्रा में मिला विस्फोटक
सोशल मीडिया में छाए रहते हैं गौरव
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ की गिनती कांग्रेस के प्रखर प्रवक्ताओं में होती है, वह जमशेदपुर के XLRI में प्रोफेसर थे. वह अपने मजबूत ज्ञान और तर्क के दम पर सोशल मीडिया में छाए रहते हैं.