ETV Bharat / city

बाबूलाल मरांडी के आरोप पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- मुद्दाविहीन हो गई है भाजपा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (cm hemant soren)को लेकर बाबूलाल मरांडी के दिए बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है(congress reaction on babulal marandi ) कि बीजेपी अब मुद्दाविहीन पार्टी हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 10:00 AM IST

Updated : Oct 9, 2022, 10:09 AM IST

रांचीः भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ईडी की गिरफ्त में आये अमित अग्रवाल के बहाने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और महागठबंधन की सरकार पर हमला बोला तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बाबूलाल मरांडी के बयान को उनके भाजपा में अस्तित्व बचाने की कोशिश में दिया बयान करार दिया(congress reaction on babulal marandi statement).

ये भी पढ़ेंः अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद झारखंड की राजनीति गर्म, बाबूलाल बोले- मुख्यमंत्री बताएं अमित अग्रवाल से क्या हैं संबंध


कांग्रेस का पलटवारः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अंदर ही बाबूलाल मरांडी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं और ऐसे में वह अनाप शनाप बयान देते रहते हैं. अगर ऐसा करने से बाबूलाल मरांडी का भाजपा में अस्तित्व बचता है तो उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाएं. राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से भाजपा को अब सबसे ज्यादा डर कांग्रेस से लग रहा है. ऐसे में उनके नेता अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं, उसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक लोकप्रिय और जनता की हर आकांक्षा पर खड़ी उतरने वाली सरकार चल रही है और एक के बाद एक सरकार के बड़े फैसले से भाजपा अब राज्य में मुद्दाविहीन और अस्तित्वविहीन हो गयी है तो ऐसे में बाबूलाल मरांडी का भी राज्य की राजनीति में अस्तित्व खतरे में है.

राजेश ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

क्या कहा था बाबूलाल मरांडी नेः बाबूलाल मरांडी ने पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि झारखंड में जनता की चुनी सरकार नहीं बल्कि बिचौलियों और दलालों की सरकार चल रही है. उन्होंने कहा था कि अमित अग्रवाल के मुख्यमंत्री से अच्छे ताल्लुकात रहे होंगे. इसी वजह से कभी कभी वह मुख्यमंत्री आवास में भी ठहरते थे. बाबूलाल मरांडी ने नैतिकता के आधार पर हेमंत सोरेन से इस्तीफा देने और ऐसा नहीं होने पर राज्यपाल द्वारा हेमंत सोरेन को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा था कि ऐसा लगता है कि राज्य में बिचौलियों और दलालों की सरकार चल रही है.

रांचीः भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ईडी की गिरफ्त में आये अमित अग्रवाल के बहाने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और महागठबंधन की सरकार पर हमला बोला तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बाबूलाल मरांडी के बयान को उनके भाजपा में अस्तित्व बचाने की कोशिश में दिया बयान करार दिया(congress reaction on babulal marandi statement).

ये भी पढ़ेंः अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद झारखंड की राजनीति गर्म, बाबूलाल बोले- मुख्यमंत्री बताएं अमित अग्रवाल से क्या हैं संबंध


कांग्रेस का पलटवारः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अंदर ही बाबूलाल मरांडी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं और ऐसे में वह अनाप शनाप बयान देते रहते हैं. अगर ऐसा करने से बाबूलाल मरांडी का भाजपा में अस्तित्व बचता है तो उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाएं. राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से भाजपा को अब सबसे ज्यादा डर कांग्रेस से लग रहा है. ऐसे में उनके नेता अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं, उसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक लोकप्रिय और जनता की हर आकांक्षा पर खड़ी उतरने वाली सरकार चल रही है और एक के बाद एक सरकार के बड़े फैसले से भाजपा अब राज्य में मुद्दाविहीन और अस्तित्वविहीन हो गयी है तो ऐसे में बाबूलाल मरांडी का भी राज्य की राजनीति में अस्तित्व खतरे में है.

राजेश ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

क्या कहा था बाबूलाल मरांडी नेः बाबूलाल मरांडी ने पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि झारखंड में जनता की चुनी सरकार नहीं बल्कि बिचौलियों और दलालों की सरकार चल रही है. उन्होंने कहा था कि अमित अग्रवाल के मुख्यमंत्री से अच्छे ताल्लुकात रहे होंगे. इसी वजह से कभी कभी वह मुख्यमंत्री आवास में भी ठहरते थे. बाबूलाल मरांडी ने नैतिकता के आधार पर हेमंत सोरेन से इस्तीफा देने और ऐसा नहीं होने पर राज्यपाल द्वारा हेमंत सोरेन को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा था कि ऐसा लगता है कि राज्य में बिचौलियों और दलालों की सरकार चल रही है.

Last Updated : Oct 9, 2022, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.