रांचीः कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने झारखंड की नियोजन नीति को बकवास कहा है. इस मामले में प्रदेश कांग्रेस डॉ अजय कुमार के बचाव में सामने आई है. कांग्रेस का कहना है कि डॉ. अजय कुमार ने पुराने नियोजन नीति को बकवास कहा होगा. जबकि भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि डॉ अजय कुमार के बयान ने साफ कर दिया है कि गठबंधन सरकार के घटक दलों के बीच नियोजन नीति को लेकर समन्वय स्थापित नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता डॉ अजय ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- बकवास है नियोजन नीति
झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार के गठबंधन सरकार के नियोजन नीति को बकवास कहने से सियासी पारा चढ़ गया है. नियोजन नीति में कई अन्य भाषाओं को शामिल करने के मामले को सत्ताधारी दल के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी उठाया है. लेकिन कांग्रेस मुखर होकर सवाल उठाती नहीं दिख रही है. वहीं प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश ठाकुर का कहना है कि वर्तमान नियोजन नीति के बारे में अगर उन्होंने ऐसी बात कही है तो इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अधिकृत रूप से जो बयान कहा जायेगा वही सही होगा. डॉ अजय कुमार ने अपने तरीके से अपनी बात कही होगी. लेकिन कांग्रेस पार्टी भी झारखंड सरकार में है और पार्टी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सही तरीके से करेगी. इस लिहाज से अगर नियोजन नीति में त्रुटि है तो उसको लेकर अपनी बातों को रखगी और चर्चा करेगी.