ETV Bharat / city

बिजली विभाग के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन जारी , 29 सितंबर को केबुल कंपनी में होगी तालाबंदी

राज्य में बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है. इसी सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि अगले 29 सितंबर को केबुल कंपनी केईआई के दफ्तर में तालाबंदी किया जाएगा.

Cable company KEI lockout regarding electricity on 29 September
कांग्रेस कमेटी के लोग
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 9:01 PM IST

रांची: झारखंड में बिजली विभाग और केबल कंपनी केईआई की लापरवाही से लगभग प्रतिदिन हो रही दुर्घटना के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है. प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने शुक्रवार को बताया कि पिछले एक पखवाड़े के अंदर राज्य के विभिन्न हिस्सों में बिजली करंट लगने से डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है. लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद बिजली विभाग की चुप्पी हैरत में डालने वाली है. वहीं दूसरी तरफ बिजली की अनियमित आपूर्ति को लेकर आमजनों में काफी आक्रोश भी है.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने बताया कि आंदोलन के अगले चक्र में 29 सितंबर को राजधानी रांची के अशोक नगर स्थित केबल कंपनी केईआई के दफ्तर में तालाबंदी की जाएगी, जबकि 30 सितंबर को विद्युत विभाग के महाप्रबंधक संजय कुमार के आवास के बाहर पोल-खोलो कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी करतूतों के बारे में आमजन और आसपास के लोगों को जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-किडनी रोग से ग्रसित मेधावी छात्र का उपचार शुरु, इंटक महासचिव अनूप सिंह की सार्थक पहल

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि जिस तरह से राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य हिस्सों में बिजली करंट लगने से लगातार हादसे हो रहे हैं. सरकार को जल्द इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और दोषी अधिकारियों और अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही हादसे के शिकार आश्रितों और उनके परिजनों को तत्काल सहायता उपलब्ध करानी चाहिए.

रांची: झारखंड में बिजली विभाग और केबल कंपनी केईआई की लापरवाही से लगभग प्रतिदिन हो रही दुर्घटना के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है. प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने शुक्रवार को बताया कि पिछले एक पखवाड़े के अंदर राज्य के विभिन्न हिस्सों में बिजली करंट लगने से डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है. लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद बिजली विभाग की चुप्पी हैरत में डालने वाली है. वहीं दूसरी तरफ बिजली की अनियमित आपूर्ति को लेकर आमजनों में काफी आक्रोश भी है.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने बताया कि आंदोलन के अगले चक्र में 29 सितंबर को राजधानी रांची के अशोक नगर स्थित केबल कंपनी केईआई के दफ्तर में तालाबंदी की जाएगी, जबकि 30 सितंबर को विद्युत विभाग के महाप्रबंधक संजय कुमार के आवास के बाहर पोल-खोलो कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी करतूतों के बारे में आमजन और आसपास के लोगों को जानकारी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-किडनी रोग से ग्रसित मेधावी छात्र का उपचार शुरु, इंटक महासचिव अनूप सिंह की सार्थक पहल

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि जिस तरह से राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य हिस्सों में बिजली करंट लगने से लगातार हादसे हो रहे हैं. सरकार को जल्द इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और दोषी अधिकारियों और अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही हादसे के शिकार आश्रितों और उनके परिजनों को तत्काल सहायता उपलब्ध करानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.