रांची: देश को कलंकित करने वाली हाथरस की जघन्य घटना के विरोध और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बर्खास्त करने की मांग को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी खेल प्रकोष्ठ की तरफ से सोमवार शाम को हरमू चौक पर प्रदर्शन किया गया.
इस मौके पर खेल विभाग के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा जिस तरह से उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या मामले में मुंह बंद करने की कोशिश की गई, यह लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत नहीं है.
ये भी पढ़ें- रेल परिचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज, सांसद संजय सेठ ने लिया रेलवे स्टेशन का जायजा
वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में मानवता की सारी हदें पार कर दी. परिजनों के मांग को नजरअंदाज किया और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से असफल साबित हुए. ऐसे अकर्मण्य मुख्यमंत्री को अविलंब बर्खास्त किया जाना चाहिए. इसके साथ ही प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि विपक्ष की आवाज लाठियों के बल पर दबाने का काम हो रहा है, न्याय मिलने तक कांग्रेस जनों का संघर्ष जारी रहेगा.