ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने की सीएम से मुलाकात, कहा- पत्रकारों को भी मिले स्वास्थ्य बीमा का लाभ

author img

By

Published : May 19, 2020, 5:56 PM IST

रांची के खिजरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश कच्छप ने मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने झारखंड में पत्रकारों को राहत दिलाने और स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाने संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. जिस पर मुख्यमंत्री ने भी अपनी सहमति दी.

mla, विधायक
सीएम को ज्ञापन सौंपते विधायक

रांची: खिजरी विधानसभा के विधायक राजेश कच्छप ने झारखंड में पत्रकारों को राहत दिलाने और स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाने के संबंध में मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पत्रकार जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, उन्हें भी इस संकट की घड़ी में योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए.


विधायक राजेश कच्छप ने झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रतिनिधिमंडल के ज्ञापन को लेकर कहा है कि विश्वव्यापी कोरोना वायरस के कारण पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी संकट उत्पन्न हुआ है. इस संकट में पत्रकारों की स्थिति काफी दयनीय है, खासकर इस कोरोना काल में ग्रामीण पत्रकारों की स्थिति सबसे दयनीय हो गई है. पत्रकार वर्तमान परिस्थिति में भी लगातार अपने इलाके की निगरानी करते हुए समाचार संकलन का कार्य कर रहे हैं और जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- धनबादः ढुल्लू महतो की जमानत याचिका खारिज, पूर्व मंत्री के रिश्तेदार से जमीन हड़पने का मामला

विधायक ने सीएम से अनुरोध किया है कि झारखंड राज्य में पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा और अन्य कल्याणकारी योजना में सम्मिलित किया जाए. जिस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस पर विचार कर पत्रकारों के हित में एक अहम फैसला लिया जाएगा.

रांची: खिजरी विधानसभा के विधायक राजेश कच्छप ने झारखंड में पत्रकारों को राहत दिलाने और स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाने के संबंध में मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पत्रकार जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, उन्हें भी इस संकट की घड़ी में योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए.


विधायक राजेश कच्छप ने झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रतिनिधिमंडल के ज्ञापन को लेकर कहा है कि विश्वव्यापी कोरोना वायरस के कारण पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी संकट उत्पन्न हुआ है. इस संकट में पत्रकारों की स्थिति काफी दयनीय है, खासकर इस कोरोना काल में ग्रामीण पत्रकारों की स्थिति सबसे दयनीय हो गई है. पत्रकार वर्तमान परिस्थिति में भी लगातार अपने इलाके की निगरानी करते हुए समाचार संकलन का कार्य कर रहे हैं और जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- धनबादः ढुल्लू महतो की जमानत याचिका खारिज, पूर्व मंत्री के रिश्तेदार से जमीन हड़पने का मामला

विधायक ने सीएम से अनुरोध किया है कि झारखंड राज्य में पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा और अन्य कल्याणकारी योजना में सम्मिलित किया जाए. जिस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस पर विचार कर पत्रकारों के हित में एक अहम फैसला लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.