रांचीः JPSC 7th to 10th Civil Services Exam रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थियों से मुलाकात करने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी शुक्रवार की शाम मोरहाबादी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी छात्रों का भविष्य खराब कर रही है. इस आंदोलन के पीछे भी भाजपा ही है. उन्होंने आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को बीजेपी से बचने की सलाह दी.
इसे भी पढ़ें- 29 दिसंबर को झारखंड बंद, जेपीएससी अभ्यर्थी राज्यभर में करेंगे चक्का जाम
पिछले 45 दिनों से रांची के मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष जेपीएससी की 7वीं से 10वीं परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं. दो अभ्यर्थी आमरण अनशन पर भी हैं. इन्हीं आंदोलनकारी अभ्यर्थियों से मुलाकात करने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी पहुंचे. उन्होंने कहा कि तमाम बिंदुओं को लेकर वो सीएम हेमंत सोरेन से बात करेंगे. विधायक ने अनशनकारी गुलाम हुसैन से अनशन तोड़ने का आग्रह किया.
जानकारी देते कांग्रेस विधायक इरफान का भाजपा पर आरोपकांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बीजेपी पर जोरदार प्रहार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा छात्रों का भविष्य खराब कर रही है. इस आंदोलन के पीछे भी भारतीय जनता पार्टी का ही हाथ है. इस आंदोलन को राजनीति का अखाड़ा अब नहीं बनने दिया जाएगा. इस पूरे मामले को लेकर वो सीएम से मुलाकात करेंगे और पूरी वस्तुस्थिति से भी उनको अवगत कराएंगे. जानकारी के मुताबिक जेपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात करने से पहले इरफान अंसारी जेपीएससी के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी से भी मुलाकात की है. पीटी परीक्षा रद्द करने के सवाल पर इरफान अंसारी ने कुछ भी नहीं कहा.
जेपीएससी आंदोलनकारी का हालचाल लेते विधायक आंदोलन पर हैं कई अभ्यर्थीJharkhand Public Service Commission द्वारा ली गयी सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा के पीटी परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगातार लग रहा है. इस पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं. इसी के तहत तमाम आंदोलनकारी अभ्यर्थी रांची के मोराबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और कुछ अभ्यर्थी आमरण अनशन पर भी बैठे हैं.