रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव, राजेश गुप्ता छोटू, शमशेर आलम और कुमुद रंजन ने मंगलवार शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी.
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार के 1 साल के कार्यकाल में हुए उल्लेखनीय कार्यों और उपलब्धियों के लिए भी उन्हें बधाई दी. पार्टी नेताओं ने कृषि ऋण को माफ करने के फैसले और किसानों को फसल बीमा की जगह राज्य सरकार के माध्यम से सीधे किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का लाभ देने के निर्णय और मुख्यमंत्री पशुधन योजना की शुरुआत करने के लिए आभार जताया.
ये भी पढ़े-राजधानी वासियों को मिलेगा ओपन जिम का लाभ, 8 पार्कों में किया गया स्थापित
कांग्रेस नेताओं ने राज्य के 15 लाख अन्य परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने और नई खेल नीति के माध्यम से सीधी नियुक्ति और रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी के लिए भी मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया.