नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले ही हम लोगों को जनता के आक्रोश पता चल गया था. जनता बीजेपी सरकार के कामकाज से बहुत नाराज थी. चुनाव से पहले ही मैंने कहा था कि बीजेपी 25 से ज्यादा सीट नहीं जीत पाएगी और हुआ भी वैसा ही. बीजेपी 25 सीट ही जीती.
उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने जो भी सपने देखे थे, उन सपनों को हमारी सरकार 5 साल में साकार करेगी और महागठबंधन सरकार जनता के हर उम्मीदों पर भी खरा उतरेगी. हम लोगों ने अपने मेनिफेस्टो में जो वादे किए थे, उसमें से कुछ वादे कैबिनेट की पहली बैठक में ही पूरे कर दिए गए. मंत्रिमंडल का भी जल्द पूरी तरह से गठन हो जाएगा.
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहीं भी कोई भी पेंच नहीं फंसा हुआ है. उचित समय पर निर्णय लिया जाएगा. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले कहा जाता था कि महागठबंधन नहीं बन पाएगा, लेकिन एक मजबूत महागठबंधन बना और प्रचंड बहुमत के साथ महागठबंधन की सरकार बनी. इसलिए मंत्रिमंडल का गठन भी आराम से हो जाएगा.
वहीं, खबर आ रही है कि झारखंड के पूर्व सीएम और जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी की पार्टी का बीजेपी में विलय होगा. इस पर आरपीएन सिंह ने कहा कि ऐसा होगा या नहीं इसका जवाब तो बाबूलाल मरांडी ही दे सकते हैं. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, क्योंकि विलय करना है या नहीं उसका निर्णय तो बाबूलाल मरांडी को खुद ही लेना है.
ये भी पढ़ें: आर्थिक तंगी के कारण पारा शिक्षक ने की आत्महत्या, 3-4 महीने से नहीं मिला था वेतन
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि झारखंड में बीजेपी सकारात्मक विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाएगी. बीजेपी सत्ता में रहे या विपक्ष में कभी भी जनता के हित के मुद्दों को नहीं उठाती. केंद्र में बीजेपी की सरकार है, लेकिन केंद्र सरकार कभी भी बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था, महंगाई, किसानों की परेशानी पर चर्चा नहीं करती और इसी कारण जनता बीजेपी से नाराज होते चली जा रही है. बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दिल्ली में कांग्रेस के आला नेताओं से मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की है.