दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने कहा कि झारखंड के पूर्व सीएम और जेवीएम प्रमुख रहे बाबूलाल मरांडी लगातार बीजेपी के खिलाफ में बोलते थे. बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते थे. कहते थे कि आदिवासियों की जमीन छीनने का काम बीजेपी ने की है. लेकिन खुद बीजेपी में ही चले गए. उनके बीजेपी में जाने से महागठबंधन को कोई दिक्कत नहीं है.
'महागठबंधन सरकार अच्छा काम कर रही'
प्रणव झा ने कहा कि बीजेपी दावा कर रही है कि बाबूलाल बीजेपी में आ गए हैं और इससे बीजेपी मजबूत हो गई है और मजबूती के साथ महागठबंधन सरकार को घेरेगी. प्रणव झा ने कहा कि बीजेपी कोई मजबूत नहीं हुई है, कई राज्यों में बीजेपी की सरकार है, केंद्र में सरकार है, लेकिन उसके बाद भी झारखंड में कोई नेता नहीं था, इसलिए बीजेपी को बाबूलाल को बाहर से लाना पड़ा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार अच्छा काम कर रही है, झारखंड में पूरी मजबूती से 5 साल चलेगी और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी.
ये भी पढ़ें- शादी समारोह से नहीं लौटा युवक, अगले दिन कुएं से मिली लाश
'बीजेपी के ही कई पूर्व सीएम और वरिष्ठ नेता नाराज हैं'
प्रणव झा ने कहा कि बाबूलाल के बीजेपी में जाने से बीजेपी के ही कई पूर्व सीएम और वरिष्ठ नेता नाराज हैं. झारखंड में बीजेपी में जल्द बड़ा घमासान मचने वाला है. वहीं जेवीएम से निष्कासित विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की कांग्रेस में शामिल हुए हैं, जिससे कांग्रेस में भी घमासान मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें- गुस्से में पिता ने अपने लाल को उतार दिया था मौत के घाट, कब्र खोद पुलिस ने निकाला राज
'नाराज नहीं है कांग्रेस'
झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक इरफान अंसारी प्रदीप यादव के खिलाफ में मोर्चा खोले हुए हैं. इस पर प्रणव झा ने कहा कि झारखंड कांग्रेस में कोई घमासान नहीं मचा हुआ है, कोई विधायक नाराज नहीं हैं, इरफान अंसारी भी नाराज नहीं हैं. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह ने भी स्पष्ट कर दिया है कि इरफान अंसारी से बात हो चुकी है और वह प्रदीप यादव के कांग्रेस में आने से नाराज नहीं हैं.