रांचीः झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने बुधवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि राज्य में वर्तमान राजनीतिक हालात के लिए बीजेपी जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार को अस्थिर करने के लिए धन पशु रांची पहुंच चुके थे. इसलिए संभावित खतरा को देखते हुए यूपीए के मंत्री और विधायकों को सुरक्षित जगह ले जाया गया है.
यह भी पढ़ेंः Jharkhand Political Crisis: सीएम को कह दिया मुझे नहीं जाना रायपुर, लोबिन हेंब्रम का अपनी ही सरकार पर आक्रमण
बंधु तिर्की ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जब पार्टी का आदेश होता है तो वह मानना होता है. हमारी पार्टी नेतृत्व का फैसला हुआ, वह मंत्री और विधायक पालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनी है, तब से भाजपा सरकार को अस्थिर करने पर तुली है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की लोकप्रियता काफी बढ़ रही है. इस लोकप्रियता को भाजपा पचा नहीं पा रही है. बीजेपी गलत नैरेटिव सेट कर हेमंत सोरेन सरकार को बदनाम किया जा रहा है. भाजपा व्यापारियों की पार्टी है. इसलिए प्रिकॉशनरी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ विधायक यूपीए में हैं, जिनका जीभ मंत्री बनने के लिए लपलपा रहा है. उन्हें संयम रखने की जरूरत है. बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड की राजनीति अलग तरह की है. लेकिन भाजपा ने वातावरण खराब कर दिया है. उन्होंने कहा कि व्यापारियों की पार्टी को जवाब देने के लिए महागठबंधन तैयार है और सही समय पर मुकम्मल जवाब देंगे.