रांची: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में फल दुकान में विहिप के बैनर को हटाकर कार्रवाई किए जाने के मामले में राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस का मानना है कि बीजेपी इस मुद्दे को लेकर नफरत फैलाने का प्रयास कर रही है. इस बारे में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने रविवार को कहा है कि बीजेपी हमेशा से ही नफरत की राजनीति करती आई है.
यही वजह है कि झारखंड की जनता ने उन्हें करारा जवाब देकर सत्ता से बेदखल किया है. लेकिन फिर भी बीजेपी बाज नहीं आ रही है, उन्होंने कहा कि ट्विटर पर भी शिकायत करने पर सरकार मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई कर रही है. यह अच्छी बात है, इससे पता चलता है कि सरकार हर तरह से समस्याओं से निपटने के लिए तैयार है. आलोक दुबे ने आगे कहा कि ये वक्त राजनीति का नहीं है. बीजेपी को रमजान के पाक महीने में नफरत फैलाना नहीं बल्कि भाईचारे और एकता का सबूत देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सबको एक होकर काम करने की जरूरत है लेकिन विपक्ष की बीजेपी इन सबसे अलग राजनीति करने पर तुली हुई है.