ETV Bharat / city

स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी अभियान की शुरुआत, कांग्रेस ने केंद्र का जताया विरोध

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 10:28 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 10:36 PM IST

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव समेत पार्टी के नेताओं ने स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम के तहत रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार का विरोध किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार संवैधानिक व्यवस्था का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन कांग्रेस प्रजातांत्रिक मूल्यों पर विश्वास रखने वाली पार्टी है.

Congress launches Speak Up for Democracy campaign in ranchi
स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी अभियान की शुरुआत

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव समेत पार्टी के नेताओं ने स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम के तहत रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार का विरोध किया. कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार से संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने और लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन पर सवाल पूछे हैं. प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने बरियातू स्थित अपने आवास पर स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार संवैधानिक व्यवस्था का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन कांग्रेस प्रजातांत्रिक मूल्यों पर विश्वास रखने वाली पार्टी है.

स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी अभियान की शुरुआत
उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी भाजपा ने अनैतिक तरीके से सत्ता हथियाने की कोशिश शुरू की है. कुछ नेताओं को दिग्भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है और ईडी, सीबीआई समेत अन्य जांच एजेंसियों के साथ ही राजभवन जैसे संवैधानिक संस्थाओं का भी दुरुपयोग किया जा रहा है. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट की ओर से प्रस्ताव पारित कर फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा सत्र आहूत करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है, लेकिन केंद्र के इशारे पर राजभवन को भी विवश किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया धीमी, शिक्षा पदाधिकारियों को दिए गए विशेष निर्देश


वहीं, पार्टी के अन्य नेताओं ने भी स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम के माध्यम से सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर भाजपा नेता के इस प्रयास की कड़ी आलोचना की है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि मणिपुर, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पहले भी भाजपा ने लोगों को यह धारणा बनाने के लिए मजबूर कर दिया था कि चुनाव परिणाम चाहे जो हो सरकार भाजपा की बनेगी, लेकिन जब यह धारणा खत्म हो गई, तो विभिन्न जांच एजेंसियों और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर सत्ता हथियाने की कोशिश की जा रही है.

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव समेत पार्टी के नेताओं ने स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम के तहत रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार का विरोध किया. कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार से संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने और लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन पर सवाल पूछे हैं. प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने बरियातू स्थित अपने आवास पर स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार संवैधानिक व्यवस्था का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन कांग्रेस प्रजातांत्रिक मूल्यों पर विश्वास रखने वाली पार्टी है.

स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी अभियान की शुरुआत
उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी भाजपा ने अनैतिक तरीके से सत्ता हथियाने की कोशिश शुरू की है. कुछ नेताओं को दिग्भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है और ईडी, सीबीआई समेत अन्य जांच एजेंसियों के साथ ही राजभवन जैसे संवैधानिक संस्थाओं का भी दुरुपयोग किया जा रहा है. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट की ओर से प्रस्ताव पारित कर फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा सत्र आहूत करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है, लेकिन केंद्र के इशारे पर राजभवन को भी विवश किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया धीमी, शिक्षा पदाधिकारियों को दिए गए विशेष निर्देश


वहीं, पार्टी के अन्य नेताओं ने भी स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम के माध्यम से सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर भाजपा नेता के इस प्रयास की कड़ी आलोचना की है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि मणिपुर, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पहले भी भाजपा ने लोगों को यह धारणा बनाने के लिए मजबूर कर दिया था कि चुनाव परिणाम चाहे जो हो सरकार भाजपा की बनेगी, लेकिन जब यह धारणा खत्म हो गई, तो विभिन्न जांच एजेंसियों और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर सत्ता हथियाने की कोशिश की जा रही है.

Last Updated : Jul 26, 2020, 10:36 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.