ETV Bharat / city

कांग्रेस ने राष्ट्रगान गाकर कोरोना सेनानियों के प्रति जताया आभार, सरकार से धारा 144 लगाने की मांग - कांग्रेस ने राष्ट्रगान गाया

कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए लोग एकजुट दिखे. लोगों ने थाली, ताली और राष्ट्रगान गाकर कोरोना सेनानियों के प्रति आभार जताया. वहीं, कांग्रेस ने सरकार से धारा 144 लगाने की मांग की.

Congress expresses gratitude to Corona fighters by singing national anthem
राष्ट्रगान गाकर जताया आभार
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 7:53 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाने को लेकर आम जनता की जनता कर्फ्यू में अपनी सहभागिता और सजगता के प्रति रविवार को आभार जताया है. इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने पूरे राज्य में धारा 144 लगाने की मांग की है.

देखें राष्ट्रगान गाकर जताया आभार

एहतियात बरतने की है जरूरत

प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि जनता कर्फ्यू के बावजूद अभी संकट खत्म नहीं हुआ है. आने वाले कुछ दिनों तक देशवासियों को सतर्क रहने और विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा है कि यह वक्त आलोचना का नहीं है बल्कि कांग्रेस पार्टी सुझाव के तौर पर सरकार से यह मांग करती है कि नागरिक शटडाउन की स्थिति में गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले परिवारों को तत्काल विशेष आर्थिक पैकेज उपलब्ध कराई जाए.

ताली बजाने से दिहाड़ी मजदूरों को नहीं मिलेगी मदद

उन्होंने कहा कि छोटे दिहाड़ी मजदूरों को ताली बजाने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी बल्कि नगद, टैक्स और कर्ज अदायगी पर रोक लगाने जैसे आर्थिक पैकेज की जरूरत है. केंद्र सरकार से निवेदन है कि गरीबों की जरुरत की हर चीजों की मुकम्मल व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में थाली और ताली बजाने से कोरोना समाप्त नहीं होगा बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना के खिलाफ बहादुरी से लड़ रहे वीर सेनानियों के लिए और समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने के लिए राष्ट्रगान और गांधी जी के अनमोल भजन को गाया है.

हर समय साथ खड़ी है राज्य सरकार

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्र और राज्य सरकार से यह भी अपील की है कि झारखंड के नागरिक जो इस महामारी के कारण विदेशों और राज्य के दूसरे हिस्सों में फंसे हैं, उन्हें चिन्हित कर तत्काल मदद मुहैया कराई जाए. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कोरोना वायरस के संघर्ष में हर समय साथ खड़ी है और पूरा सहयोग करने को तैयार हैं.

ये भी देखें- रांची के लोगों ने भी बजाई ताली-थाली, कोरोना सेनानियों का किया स्वागत

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आह्वान पर राज्य के लोगों ने भी राष्ट्रगान गाकर कोरोना सेनानियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की. कांग्रेस ने इस संक्रमण से मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि और संवेदना प्रकट की है.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाने को लेकर आम जनता की जनता कर्फ्यू में अपनी सहभागिता और सजगता के प्रति रविवार को आभार जताया है. इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने पूरे राज्य में धारा 144 लगाने की मांग की है.

देखें राष्ट्रगान गाकर जताया आभार

एहतियात बरतने की है जरूरत

प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि जनता कर्फ्यू के बावजूद अभी संकट खत्म नहीं हुआ है. आने वाले कुछ दिनों तक देशवासियों को सतर्क रहने और विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा है कि यह वक्त आलोचना का नहीं है बल्कि कांग्रेस पार्टी सुझाव के तौर पर सरकार से यह मांग करती है कि नागरिक शटडाउन की स्थिति में गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले परिवारों को तत्काल विशेष आर्थिक पैकेज उपलब्ध कराई जाए.

ताली बजाने से दिहाड़ी मजदूरों को नहीं मिलेगी मदद

उन्होंने कहा कि छोटे दिहाड़ी मजदूरों को ताली बजाने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी बल्कि नगद, टैक्स और कर्ज अदायगी पर रोक लगाने जैसे आर्थिक पैकेज की जरूरत है. केंद्र सरकार से निवेदन है कि गरीबों की जरुरत की हर चीजों की मुकम्मल व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में थाली और ताली बजाने से कोरोना समाप्त नहीं होगा बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना के खिलाफ बहादुरी से लड़ रहे वीर सेनानियों के लिए और समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने के लिए राष्ट्रगान और गांधी जी के अनमोल भजन को गाया है.

हर समय साथ खड़ी है राज्य सरकार

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्र और राज्य सरकार से यह भी अपील की है कि झारखंड के नागरिक जो इस महामारी के कारण विदेशों और राज्य के दूसरे हिस्सों में फंसे हैं, उन्हें चिन्हित कर तत्काल मदद मुहैया कराई जाए. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कोरोना वायरस के संघर्ष में हर समय साथ खड़ी है और पूरा सहयोग करने को तैयार हैं.

ये भी देखें- रांची के लोगों ने भी बजाई ताली-थाली, कोरोना सेनानियों का किया स्वागत

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आह्वान पर राज्य के लोगों ने भी राष्ट्रगान गाकर कोरोना सेनानियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की. कांग्रेस ने इस संक्रमण से मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि और संवेदना प्रकट की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.