ETV Bharat / city

झारखंड में कांग्रेस शुरू करेगी महंगाई पर चर्चा, 17 अगस्त से पूरे प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन

बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और देश की खराब आर्थिक स्थित को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. इसके लिए 17 से 23 अगस्त तक पूरे झारखंड में लोगों के साथ महंगाई पर चर्चा करेगी. इसके बाद 28 अगस्त को दिल्ली में एक रैली आयोजित की जाएगी जिसमें देश भर से कांग्रेस नेता शामिल होंगे.

Congress Discussion on inflation
Congress Discussion on inflation program in Jharkhand
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 6:54 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 6:36 PM IST

रांची: कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. खाद्य पदार्थो, एपीजी और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों से आम आदमी परेशान है. ऐसे में कांग्रेस महंगाई के खिलाफ 17 अगस्त से 23 अगस्त तक चर्चा कार्यक्रम करने की घोषणा की है (Congress Discussion on inflation). इसके बाद 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की महारैली (Congress Maha Rally) होगी, जिसमें देशभर के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें: अमूल, मदर डेयरी का दूध दो रुपये लीटर महंगा, आज से लागू हुये नए दाम


कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर (State Congress President Rajesh Thakur) और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 2014 महंगाई कम कर ने के नाम पर सत्ता में आई थी. लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया. राजेश ठाकुर ने कहा कि आज जनता महंगाई की मार से त्रस्त है, गरीब उज्ज्वला योजना के तहत मिले गैस सिलेंडर को भरवा तक नहीं पा रहे हैं, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, जनता बेहाल है लेकिन भाजपा की केंद्र की सरकार अपने धुन में है.

राजेश ठाकुर और आलमगीर आलम का बयान

राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र की सरकार कितनी असंवेदनशील है इसकी झलक इसी बात से लगती है कि अब बुजुर्गों यानी सीनियर सिटीजेन को कांग्रेस के राज में ट्रेन यात्रा में मिलने वाली राहत को बंद कर दिया गया. यह बताती है कि इस सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है. हर साल 02 करोड़ युवाओं को रोजगार देने वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार में नौकरी मिली नहीं बल्कि छीनी गयी है.


कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि जहां महंगाई रोकने में मोदी सरकार विफल रही है वहीं उसने बेरोजगार युवाओं को भी ठगा है. 2014 में सत्ता में आने से पहले भाजपा ने वादा किया था कि केंद्र की सत्ता में आने के बाद हर साल 02 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे. पर आज नौकरी देने की जगह नौकरियां छीन ली गयी हैं. करीब डेढ़ करोड़ लोग तो पिछले दो वर्षों में ही बेरोजगार हो गए हैं.

आलमगीर आलम ने कहा कि जनसरोकार के मुद्दे पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और महंगाई, रोजगारी, खस्ताहाल आर्थिक स्थिति सहित अन्य मुद्दे को लेकर जनता के सहयोग से जनांदोलन करेगी और केंद्र की सरकार को 2024 में उखाड़ फेकेंगी. महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राज्य के सभी 24 जिलों, सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक, चाय दुकान पर चर्चा और अन्य संचार के माध्यमों से कांग्रेस के मंत्री, विधायक, जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी यह बताएंगे कि कैसे देश की जनता के साथ नरेंद्र मोदी ने धोखा किया है.

रांची: कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. खाद्य पदार्थो, एपीजी और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों से आम आदमी परेशान है. ऐसे में कांग्रेस महंगाई के खिलाफ 17 अगस्त से 23 अगस्त तक चर्चा कार्यक्रम करने की घोषणा की है (Congress Discussion on inflation). इसके बाद 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की महारैली (Congress Maha Rally) होगी, जिसमें देशभर के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें: अमूल, मदर डेयरी का दूध दो रुपये लीटर महंगा, आज से लागू हुये नए दाम


कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर (State Congress President Rajesh Thakur) और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 2014 महंगाई कम कर ने के नाम पर सत्ता में आई थी. लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया. राजेश ठाकुर ने कहा कि आज जनता महंगाई की मार से त्रस्त है, गरीब उज्ज्वला योजना के तहत मिले गैस सिलेंडर को भरवा तक नहीं पा रहे हैं, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, जनता बेहाल है लेकिन भाजपा की केंद्र की सरकार अपने धुन में है.

राजेश ठाकुर और आलमगीर आलम का बयान

राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र की सरकार कितनी असंवेदनशील है इसकी झलक इसी बात से लगती है कि अब बुजुर्गों यानी सीनियर सिटीजेन को कांग्रेस के राज में ट्रेन यात्रा में मिलने वाली राहत को बंद कर दिया गया. यह बताती है कि इस सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है. हर साल 02 करोड़ युवाओं को रोजगार देने वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार में नौकरी मिली नहीं बल्कि छीनी गयी है.


कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि जहां महंगाई रोकने में मोदी सरकार विफल रही है वहीं उसने बेरोजगार युवाओं को भी ठगा है. 2014 में सत्ता में आने से पहले भाजपा ने वादा किया था कि केंद्र की सत्ता में आने के बाद हर साल 02 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे. पर आज नौकरी देने की जगह नौकरियां छीन ली गयी हैं. करीब डेढ़ करोड़ लोग तो पिछले दो वर्षों में ही बेरोजगार हो गए हैं.

आलमगीर आलम ने कहा कि जनसरोकार के मुद्दे पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और महंगाई, रोजगारी, खस्ताहाल आर्थिक स्थिति सहित अन्य मुद्दे को लेकर जनता के सहयोग से जनांदोलन करेगी और केंद्र की सरकार को 2024 में उखाड़ फेकेंगी. महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राज्य के सभी 24 जिलों, सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक, चाय दुकान पर चर्चा और अन्य संचार के माध्यमों से कांग्रेस के मंत्री, विधायक, जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी यह बताएंगे कि कैसे देश की जनता के साथ नरेंद्र मोदी ने धोखा किया है.

Last Updated : Aug 18, 2022, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.