रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी में नगर निगम की हेल्थ ऑफिसर डॉ. किरण कुमारी के ट्रांसफर की मांग निर्वाचन आयोग से की है. मंगलवार को पार्टी की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर कहा गया है कि डॉ किरण के पति एक खास पार्टी के बिहार प्रदेश के विधायक सह मंत्री हैं. ऐसे में वह झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान खास पार्टी को लाभ पहुंचा सकती है. इसलिए उनका ट्रांसफर किया जाना चाहिए.
ये भी देखें- नृपेंद्र नाथ शाहदेव की जयंती समारोह में शामिल हुईं राज्यपाल, छात्रों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने नगर निगम की हेल्थ ऑफिसर डॉ किरण कुमारी को लेकर कहा है कि पिछले 4 साल से अधिक समय से वह रांची नगर निगम के महत्वपूर्ण पद पर हैं और उनके पति बिहार में मंत्री हैं. ऐसे में उनके परिवार का एक खास पार्टी से गहरा संबंध है. इसे ध्यान में रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान खास पार्टी को लाभ पहुंचाया जा सकता है. इसलिए नगर निगम के हेल्थ ऑफिसर डॉ. किरण कुमारी का स्थानांतरण किया जाए.