रांची: राज्य में 1 सितंबर से नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद बढ़े फाइन के साथ ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटना शुरू कर दिया है. नए प्रावधान के तहत ट्रैफिक नियम को तोड़ने वालों को फाइन की बड़ी राशि चुकानी पड़ रही है. ऐसे में जुर्माने की रकम बढ़ने का प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया है.
बुधवार को झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने नए प्रावधान का विरोध करते हुए कहा कि यह नियम व्यवहारिक नहीं है. रघुवर सरकार ने आनन-फानन में इस नियम को लागू किया है. जिसका विरोध करने पार्टी सड़क पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें - विधायक अनंत ओझा को उठाकर खुद बैठे DC, लगाए घर-घर रघुवर के नारे
हालांकि, शहर की जनता का मानना है कि सख्ती भी जरूरी है. तभी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में कमी आएगी. स्थानीय अंकित का कहना है कि छात्रों के लिए इस नियम का सख्ती से पालन करना जरूरी है. जिससे दुर्घटनाओं में कमी आ सके.
वहीं, स्थानीय गुलाब प्रसाद ने कहा कि जो लोग सही तरीके से चलते है उनके लिए कोई परेशानी नहीं है. जो नियमों का पालन नहीं करते हैं, दिक्कत उन्हें हो रही है. नया नियम लागू करना सही है.