रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 दिनों के आध्यात्मिक दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने उनकी सद्बुद्धि की कामना की है. प्रदेश कांग्रेस का मानना है कि 5 सालों तक प्रधानमंत्री ने जिस तरह आम जनता, किसानों और बेरोजगारों का दिल दुखाया है. उसका एहसास प्रधानमंत्री को हो गया है और वो पश्चात करने केदारनाथ गए हैं.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक दौरे को लेकर कहा कि देश के लिए पीएम ने नोट बंदी, जीएसटी, किसानों और बेरोजगारों के लिए विध्वंसकारी कार्यों को पिछले 5 सालों में अंजाम दिया है. जिससे देश की जनता काफी दुखी है. ऐसे में उन्हें भगवान भोलेनाथ सद्बुद्धि दें. ताकि इस बार के चुनाव परिणाम को वो स्वीकार कर सकें. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री के देवघर दौरे को लेकर उनकी सद्बुद्धि की कामना की गई, ताकि वह देश की जनता से झूठ ना बोल सकें.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री धर्म और आस्था के नाम पर राजनीति करते हैं. जबकि असली राजनीति में विकास का मुद्दा होना चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री रघुवर दास भी चुनाव के दौरान झूठ बोलते आए हैं और यही वजह है कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हताश और निराश होकर भगवान की शरण में गए.