ETV Bharat / city

कांग्रेस उम्मीदवार ने किया नामांकन, सीएम ने कहा- तीसरे उम्मीदवार से चुनाव बना इंटरेस्टिंग - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

कांग्रेस के शहजादा अनवर ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.

Congress candidate nominated for Rajya Sabha election
कांग्रेस के शहजादा अनवर
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 5:39 PM IST

रांची: प्रदेश में होनेवाले राज्यसभा चुनाव में महागठबंधन के दूसरे उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस के शहजादा अनवर ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि राजनीति के अखाड़े में राज्यसभा चुनाव में तीसरे उम्मीदवार के आने से चुनाव इंटरेस्टिंग हो गया है.

देखिए पूरी खबर

हेमंत सोरेन ने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस के शहजादा अनवर ने नामांकन दाखिल किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायकों से जुड़ी रणनीति नहीं बताई जाएगी, लेकिन सारे समीकरण दुरुस्त हैं. सीएम ने कहा कि हर पल राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति बन रही है.

कांग्रेस उम्मीदवार का दावा है पर्याप्त संख्या

वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार शहजादा अनवर ने कहा कि संख्या बल की चिंता नहीं की जानी चाहिए. कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद समेत जितने भी लाइक माइंडेड लोग हैं उनका समर्थन है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक ग्रासरूट लेवल के वर्कर को यह मौका दिया है. अनवर ने कहा कि सामान्य रूप से यह परसेप्शन होता है कि राज्यसभा चुनाव में आम लोगों की सहभागिता नहीं होती, लेकिन इस चुनाव में आम लोग भी कहीं न कहीं जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनके जैसे व्यक्ति को उच्च सदन में जाने का मौका मिला जिसकी पूरी संभावना है तो वह झारखंड की एक मजबूत आवाज के तौर पर नजर आएंगे. इसके साथ ही एक आदर्श सांसद बनकर दिखाएंगे.

बीजेपी की पुरानी आदत है हॉर्स ट्रेडिंग

वहीं, हॉर्स ट्रेडिंग के सवालों पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को हॉर्स ट्रेडिंग की पुरानी आदत है. हरियाणा और दूसरे राज्यों के कई ऐसे उदाहरण हैं, जहां पार्टी के पास 20% संख्या बल नहीं था बावजूद उसके हॉर्स ट्रेडिंग कर पार्टी सत्ता में आई. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हॉर्स ट्रेडिंग शोभा नहीं देती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को वह याद दिलाना चाहते हैं कि गोवा और नॉर्थ ईस्ट राज्य में पार्टी ने सत्ता परिवर्तन कर सत्ता हासिल की. उन्होंने कहा कि पूरे देश में संवैधानिक संस्थाओं को कुचलने का काम किया जा रहा है. राज्यसभा चुनाव में भी अगर ऐसा होता है तो यह उनको शोभा नहीं देता है.

ये भी पढ़ें: सदन में फिर गूंजा लचर बिजली व्यवस्था का मामला, सरकार का जवाब- 24 घंटे में दिखने लगेगा असर

अनवर ने कहा कि वह किसी धर्म और संप्रदाय की राजनीति नहीं करते, लेकिन एक अल्पसंख्यक समुदाय को चुनाव में उतारकर कांग्रेस ने एक मैसेज देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन पहले उम्मीदवार हैं और दूसरे उम्मीदवार के रूप में उन्हें उतारा गया है. यह एक अद्भुत तालमेल है और वह अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं. वहीं, इरफान अंसारी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि सब की महत्वाकांक्षा होती है, लेकिन पार्टी एप्रोप्रियेट समय पर निर्णय लेती है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि विपक्ष के भी कई विधायक उनके साथ हैं और वह सभी समीकरण ध्वस्त करने में सफल होंगे.

रांची: प्रदेश में होनेवाले राज्यसभा चुनाव में महागठबंधन के दूसरे उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस के शहजादा अनवर ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि राजनीति के अखाड़े में राज्यसभा चुनाव में तीसरे उम्मीदवार के आने से चुनाव इंटरेस्टिंग हो गया है.

देखिए पूरी खबर

हेमंत सोरेन ने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस के शहजादा अनवर ने नामांकन दाखिल किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायकों से जुड़ी रणनीति नहीं बताई जाएगी, लेकिन सारे समीकरण दुरुस्त हैं. सीएम ने कहा कि हर पल राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति बन रही है.

कांग्रेस उम्मीदवार का दावा है पर्याप्त संख्या

वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार शहजादा अनवर ने कहा कि संख्या बल की चिंता नहीं की जानी चाहिए. कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद समेत जितने भी लाइक माइंडेड लोग हैं उनका समर्थन है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक ग्रासरूट लेवल के वर्कर को यह मौका दिया है. अनवर ने कहा कि सामान्य रूप से यह परसेप्शन होता है कि राज्यसभा चुनाव में आम लोगों की सहभागिता नहीं होती, लेकिन इस चुनाव में आम लोग भी कहीं न कहीं जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनके जैसे व्यक्ति को उच्च सदन में जाने का मौका मिला जिसकी पूरी संभावना है तो वह झारखंड की एक मजबूत आवाज के तौर पर नजर आएंगे. इसके साथ ही एक आदर्श सांसद बनकर दिखाएंगे.

बीजेपी की पुरानी आदत है हॉर्स ट्रेडिंग

वहीं, हॉर्स ट्रेडिंग के सवालों पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को हॉर्स ट्रेडिंग की पुरानी आदत है. हरियाणा और दूसरे राज्यों के कई ऐसे उदाहरण हैं, जहां पार्टी के पास 20% संख्या बल नहीं था बावजूद उसके हॉर्स ट्रेडिंग कर पार्टी सत्ता में आई. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हॉर्स ट्रेडिंग शोभा नहीं देती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को वह याद दिलाना चाहते हैं कि गोवा और नॉर्थ ईस्ट राज्य में पार्टी ने सत्ता परिवर्तन कर सत्ता हासिल की. उन्होंने कहा कि पूरे देश में संवैधानिक संस्थाओं को कुचलने का काम किया जा रहा है. राज्यसभा चुनाव में भी अगर ऐसा होता है तो यह उनको शोभा नहीं देता है.

ये भी पढ़ें: सदन में फिर गूंजा लचर बिजली व्यवस्था का मामला, सरकार का जवाब- 24 घंटे में दिखने लगेगा असर

अनवर ने कहा कि वह किसी धर्म और संप्रदाय की राजनीति नहीं करते, लेकिन एक अल्पसंख्यक समुदाय को चुनाव में उतारकर कांग्रेस ने एक मैसेज देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन पहले उम्मीदवार हैं और दूसरे उम्मीदवार के रूप में उन्हें उतारा गया है. यह एक अद्भुत तालमेल है और वह अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं. वहीं, इरफान अंसारी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि सब की महत्वाकांक्षा होती है, लेकिन पार्टी एप्रोप्रियेट समय पर निर्णय लेती है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि विपक्ष के भी कई विधायक उनके साथ हैं और वह सभी समीकरण ध्वस्त करने में सफल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.