रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव में लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा हो रहा है. जिसको लेकर कांग्रेस का मानना है कि प्रधानमंत्री के चाहे कितने भी दौरे हो जाए विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि यहां की जनता को झारखंड के मुद्दों से मतलब है और प्रधानमंत्री लोगों को मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि प्रधानमंत्री झारखंड में आते हैं, लेकिन यहां की बातों को छोड़ दूसरे राज्यों की बातों को करते हैं. जबकि उन्हें बताना चाहिए कि पिछले 5 सालों में झारखंड राज्य के लिए क्या किया और आने वाले 5 सालों में क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जानबूझकर मुख्य मुद्दों से लोगों को का ध्यान भटका ना चाहते हैं, लेकिन उनकी यह मंशा पूरी नहीं होगी और इस चुनाव में जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी.
ये भी पढ़ें- गजराज के आतंक से आतंकित है ग्रामीण, जान बचाने के लिए रतजगा करने को मजबूर
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री चाहे कितनी बार भी झारखंड आ जाए. इससे चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री झूठे कथावाचक के रूप में साबित हो रहे हैं. जिससे यहां की जनता जान चुकी है, क्योंकि उनके द्वारा झारखंड के मुद्दे को लेकर बात नहीं की जाती. जबकि राज्य में बेरोजगारी, महिला असुरक्षा, किसानों के आत्महत्या, भूख से मौत जैसे ज्वलंत मामले सामने है.