रांचीः कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर देश की खास्ता होती अर्थव्यवस्था की ओर ध्यान आकृष्ट किया है और कहा है कि अब सभी को सचेत हो जाने की जरूरत है. इसको लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, राजेश गुप्ता छोटू और लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि वर्ष 2008-09 में दुनिया भर में मंदी आयी. अमेरिका, यूके समेत यूरोप के कई देशों की बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्था इसकी चपेट में आ गए, उस दौरान यूपीए शासनकाल में भारत इस वैश्विक मंदी से प्रभावित नहीं हुआ. इस संबंध में तत्कालीन प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि देश में दो तरह की अर्थव्यवस्था है. एक तो संगठित जो बड़-बड़ी कंपनियों के रूप में नजर आ रही है, जबकि दूसरी असंगठित अर्थव्यवस्था है. जिसमें किसान, मजदूर और अन्य सूक्ष्म और लघु उद्यम आते है. इसी असंगठित क्षेत्र में देश की बड़ी कार्यरत है, आज इसे तहस-नहस करने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- लातेहारः मालगाड़ी की चपेट में आने से 5 हिरणों की मौत, जांच में जुटी वन विभाग की टीम
उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में भाजपा की सरकार आयी है. नोटबंदी, जीएसटी जैसी गलत नीति और लॉकडाउन के माध्यम से असंगठित क्षेत्र को तबाह करने की साजिश रची गयी. उन्होंने कहा कि 15-20 औद्योगिक घरानों और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए पूरी तरह से असंगठित क्षेत्र को बर्बाद करने की शुरुआत की गयी, जबकि 90 प्रतिशत रोजगार लोगों को इन्हीं क्षेत्रों से मिल रहे है, जिस दिन यह खत्म हो जाएगा, देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से तबाह हो जाएगी, लोगों को गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है. इसके खिलाफ एकजुटता के साथ लड़ना होगा. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के जारी वीडियो को प्रदेश कांग्रेस की ओर से सोशल साइट्स पर जारी कर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की है.