रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना लगभग अंतिम दौर में हैं. परिणामों को देखते हुए झारखंड में महागठबंधन की सरकार बननी तय है. इधर महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को ट्विटर के जरिए शुभकामनाओं और बधाई का तांता लगा हुआ है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर के माध्यम से हेमंत सोरेन को बधाई देते हुए लिखा कि 'हेमंत सोरेन जी को जीतने पर बधाई. झारखंड के लोगों ने अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आपको चुना है. झारखंड के सभी भाईयों-बहनों को मेरी शुभकामनाएं. CAA और NRC का विरोध चुनाव के दौरान हुआ था. यह फैसला नागरिकों के पक्ष में है '
महाराष्ट्र की शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर हेमंत सोरेन को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि 'बहुत-बहुत बधाई हेमंत सोरेन जी, अच्छी लड़ाई लड़ी गई है, फिर से साबित हो गया कि किसी क्षेत्रीय दल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए'
प्रियंका चतुर्वेदी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए हेमंत सोरेन ने लिखा 'आपकी शुभकामना के लिए धन्यवाद. यह झारखंड में लोकतांत्रिक इच्छा और सामाजिक रूप से समावेश स्थापित करने की लड़ाई है. मैं इस जीत को झारखंड के लोगों को समर्पित करता हूं.'
वहीं आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्वीट कर कहा कि 'झारखंड की आवाम ने CAA_NRC को नकारकर श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में महागठबंधन की जनहितकारी नीतियों को चुना इसके लिए झारखंड की जनता और महागठबंधन के साथियों को हार्दिक बधाई.'
वहीं बॉलीवुड की अनारकली ऑफ आरा और जेड प्लस जैसी फिल्मों के लेखक और निर्देशक विनाश दास ने भी ट्वीट कर हेमंत सोरेन को बधाई दी है. अविनाश दास ने लिखा है कि 'झारखंड के युवा नेता हेमंत सोरेन को बधाई दीजिए. इस अंधेरे दौर में वह पहले लीडर हैं, जिन्होंने बीजेपी के तिलिस्म और नरेंद्र मोदी के झूठ से पर्दा उठा दिया है.'