रांचीः आजादी के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की पहल पर देश के सभी स्मार्ट शहरों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. महोत्सव को लेकर रांची स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन और रांची नगर निगम ने तैयारी शुरु कर दी है. इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके तहत रांची के डॉ जाकिर हुसैन पार्क का कायाकल्प महज 75 घंटे में किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः आजादी का अमृत महोत्सव: महज 75 घंटे में संवरेगी डॉ जाकिर हुसैन पार्क की तस्वीर
पार्क का होगा 75 घंटे में कायाकल्प
प्लेस मेंकिंग के तहत रांची के डॉ जाकिर हुसैन पार्क का कायाकल्प होगा और वो भी 75 घंटे में. राजधानी के पॉस इलाके और राजभवन के पास स्थित यह पार्क वर्षों से उपेक्षित पड़ा हुआ है. अब 75 घंटे के प्लेस मेकिंग कार्यक्रम के तहत इस पार्क को आम लोगों के आने के योग्य बनाया जाएगा. पार्क में एक इलाके को स्पाइस गार्डेन के रुप में विकसित किया जाएगा और अन्य आधारभूत संरचना में स्टेट ऑफ ऑर्ट की कलाकारी दिखेगी और इसे वैस्ट मेटेरियल से काफी खूबसूरत और आकर्षक बनाया जाएगा. इसके साथ ही पार्क का रंग रोगन भी किया जाएगा. ये सारा कार्य 75 घंटे के अंदर होगा और इस दौरान बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के बीच कई प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रम होंगे. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत इस पार्क को उस लायक बनाया जाएगा. जिसमें लोग प्रतिदिन अपने बच्चों और घर के बुजुर्गों के साथ पहुंच सके.
इस थीम के मुताबिक स्मार्ट सिटी रांची में अपराध पर लगाम लगाने और ट्रैफिक जाम से मुक्ति के लिए क्या कुछ पहल की जा रही है. इसके बारे में लोगों को अवगत कराना है. उन्हें ये भी बताना है कि सरकार की विभिन्न एजेंसियां इन मुद्दों को लेकर कितनी सतर्क और संवेदनशील है. किस प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं. इसको लेकर विभिन्न संस्थानों के छात्र छात्राओं को रांची स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर का भ्रमण कराया जाएगा और डेमोंस्ट्रेशन दिखाया जाएगा.
साइकिल के लिए महिलाओं को सशक्त बनाना
इस कार्यक्रम के तहत 30 सितंबर को कचहरी चौक रांची से महिलाओं का एक समूह शाम 7 बजे साइकिल के माध्यम से शहर में भ्रमण करेगा. इससे आम महिलाओं में ये भावना उत्पन्न होगी कि वो शाम में भी साइकिल की सवारी कर सकती हैं. इस दौरान उनके लिए साइकिल से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसको लेकर एक कैंप लगाया जाएगा.
जूनियर वॉक और साइकिल चैंपियन को पहचानें
इस कार्यक्रम के दौरान 1 अक्टूबर 2021 को सुबह 8.30 बजे मोरहाबादी मैदान में छोटे छोटे बच्चों के बीच साइकिल और पैदल चलने की प्रतिस्पर्द्धा कराई जाएगी और विजेता को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
सड़कों पर पैदल और साइकिल चालकों की संख्या बढ़े
इसके लिए 1 अक्टूबर को ही मोरहाबादी मैदान से एक साइकिल मैराथन का आयोजन होगा. जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी साइकिल के साथ दिए गए रुट में साइकिल चलाएंगे. इससे सड़क पर साइकिल से चलने की इच्छा रखने वाले लोगों को प्रत्साहन मिलेगा.
गांधी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन
2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक रांची स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन, पर्यटन विभाग झारखंड और मिशन ब्लू फाउंडेशन के संयुक्त बैनर तले गाधी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह में डेढ़ दर्जन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्में जो कि देश के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों, गांधी जी, सरदार पटेल, सुभाषचंद्र बोस, आजादी से जुड़े आंदोलन पर आधारीत होंगी, दिखाई जाएगी. बच्चों के लिए क्विज कॉम्पीटीशन, विभिन्न प्रकार के नाट्य संग्रह और नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन होगा.