ETV Bharat / city

25 अप्रैल से होने वाली संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा स्थगित, जल्द ही वेबसाइट पर जारी की जाएगी नई तारीख

झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 25 अप्रैल से होने वाली संयुक्त सिविल सेवा बैकलॉग की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है. आयोग नई तिथि की जानकारी जल्द ही अपने वेबसाइट पर देगी. हालांकि, इसके बाद जेपीएससी के अभ्यर्थी एक बार ऊहापोह की स्थिति में है.

combined  Civil Services Examination postponed in Jharkhand
झारखंड लोक सेवा आयोग
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 6:20 PM IST

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 25 अप्रैल से संयुक्त सिविल सेवा बैकलॉग प्रारंभिक परीक्षा की घोषणा की गई थी, लेकिन अब जिला प्रशासन की ओर से केंद्र का निर्धारण नहीं किए जाने से इस परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. मामले को लेकर जेपीएससी की ओर से जानकारी मिली है कि अगली तिथि जेपीएससी के वेबसाइट पर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-4 मई से मैट्रिक-इंटरमीडिएट की परीक्षाएं , कोविड-19 को देखते हुए विशेष सतर्कता

नई तिथि के तहत अब यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. आयोग के कैलेंडर में भी 25 अप्रैल 2021 को पीटी सहित मुख्य परीक्षा के संभावित तिथि 21 से 26 जुलाई 2021 तक और साक्षात्कार 30 सितंबर 2021 के दूसरे हफ्ते में निर्धारित की गई थी.

विद्याथियों को परीक्षा रद्द होने का डर

इस परीक्षा के लिए 6000 से अधिक आवेदन जेपीएससी को प्राप्त हुए थे. अब एक बार फिर यह परीक्षा अधर में लटक गयी है. जेपीएससी के अभ्यर्थी इस परीक्षा को स्थगित करने से उहापोह की स्थिति में है. इनका डर है कि कहीं इस परीक्षा को रद्द ही ना कर दिया जाए. वर्ष 2017 से चल रही नियुक्ति प्रक्रिया में कुल 10 पद में राज्य पुलिस सेवा के चार पद, राज्य कारा सेवा के 4 पद और राज्य नियोजन सेवा के 2 पद शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा, की जाएगी विशेष व्यवस्था

9 अप्रैल से असिस्टेंट इंजीनियर नियुक्ति परीक्षा

9 अप्रैल से झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से रांची के 25 केंद्रों पर नगर विकास आवास विभाग में 63 असिस्टेंट इंजीनियर की नियुक्ति को लेकर परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 8,387 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की जा रही है. तमाम परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का ख्याल रखा जाएगा और इसी के तहत परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा रहा है. तमाम परीक्षार्थियों को परीक्षा के 1 घंटे पहले परीक्षा हॉल में प्रवेश कराने को लेकर प्लानिंग बनाई गई है.

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 25 अप्रैल से संयुक्त सिविल सेवा बैकलॉग प्रारंभिक परीक्षा की घोषणा की गई थी, लेकिन अब जिला प्रशासन की ओर से केंद्र का निर्धारण नहीं किए जाने से इस परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. मामले को लेकर जेपीएससी की ओर से जानकारी मिली है कि अगली तिथि जेपीएससी के वेबसाइट पर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-4 मई से मैट्रिक-इंटरमीडिएट की परीक्षाएं , कोविड-19 को देखते हुए विशेष सतर्कता

नई तिथि के तहत अब यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. आयोग के कैलेंडर में भी 25 अप्रैल 2021 को पीटी सहित मुख्य परीक्षा के संभावित तिथि 21 से 26 जुलाई 2021 तक और साक्षात्कार 30 सितंबर 2021 के दूसरे हफ्ते में निर्धारित की गई थी.

विद्याथियों को परीक्षा रद्द होने का डर

इस परीक्षा के लिए 6000 से अधिक आवेदन जेपीएससी को प्राप्त हुए थे. अब एक बार फिर यह परीक्षा अधर में लटक गयी है. जेपीएससी के अभ्यर्थी इस परीक्षा को स्थगित करने से उहापोह की स्थिति में है. इनका डर है कि कहीं इस परीक्षा को रद्द ही ना कर दिया जाए. वर्ष 2017 से चल रही नियुक्ति प्रक्रिया में कुल 10 पद में राज्य पुलिस सेवा के चार पद, राज्य कारा सेवा के 4 पद और राज्य नियोजन सेवा के 2 पद शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा, की जाएगी विशेष व्यवस्था

9 अप्रैल से असिस्टेंट इंजीनियर नियुक्ति परीक्षा

9 अप्रैल से झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से रांची के 25 केंद्रों पर नगर विकास आवास विभाग में 63 असिस्टेंट इंजीनियर की नियुक्ति को लेकर परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 8,387 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की जा रही है. तमाम परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का ख्याल रखा जाएगा और इसी के तहत परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा रहा है. तमाम परीक्षार्थियों को परीक्षा के 1 घंटे पहले परीक्षा हॉल में प्रवेश कराने को लेकर प्लानिंग बनाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.