रांची: कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सीएसआर के तहत सीएमपीडीआई ने जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए बुधवार को एचओडी सुमन रस्तोगी ने उपायुक्त छवि रंजन से मुलाकात की. जिले में कोरोना महामारी के प्रसार के रोकथाम के लिए सीएमपीडीआई द्वारा सहयोग पर चर्चा करते हुए उन्होंने उपायुक्त को एक हजार मास्क और 100 ऑक्सीमीटर भेंट किए.
दुर्गा पूजा के मद्देनजर सीएसआर के तहत दिए गए मास्क और ऑक्सीमीटर का उपयोग कोरोना के प्रसार को रोकने में किया जाएगा. इसके साथ ही पंडालों पर कार्यरत सुरक्षा कर्मी के बीच मास्क का वितरण किया जाएगा. उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि कोविड-19 के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा आमजनों के लिए लगातार हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: अब देश में ही उगाई जाएगी हींग, जानिए कहां होगी इसकी पहली खेती
गैर सरकारी, पब्लिक या प्राइवेट संस्थाओं द्वारा जिला प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है. सीएमपीडीआई ने जिला प्रशासन के साथ सहयोग की पहल की है. इसके लिए उन्होंने धन्यवाद दिया और सीएमपीडीआई के प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी आमजनों के हित को ध्यान में रखते हुए साथ मिलकर कार्य करने के लिए आश्वस्त किया.