ETV Bharat / city

कोरोना मरीज के साथ रिम्स की एक और लापरवाही का वीडियो वायरल, सीएम ने लिया संज्ञान - स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

सीएम ने मंगलवार को रिम्स में लापरवाही मामले के वीडियो पर संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से रिम्स में हो रही लापरवाही पर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया है. सीएम ने रिम्स प्रबंधन को भी पीड़ित मरीज का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया है.

CM takes cognizance of negligence in RIMS
रिम्स में लापरवाही
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 4:46 PM IST

रांची: विवादों से रिम्स का पुराना नाता रहा है. फिर से एक बार रिम्स एक बार विवादों में है. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें रिम्स प्रबंधन की लापरवाही उजागर हो रही है. इस मामले को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को संज्ञान लेने को कहा है. इसके साथ ही सीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस तरह के मामलों की पुनरावृत्ति भविष्य में न हो यह सुनिश्चित करें.

वायरल वीडियो

वायरल वीडियो के अनुसार, रामगढ़ के भुरकुंडा का एक कोरोना मरीज अपने बेड के पास जमीन पर पड़ा दिख रहा है. मरीज कोरोना के साथ-साथ कैंसर से भी पीड़ित है. मरीज का पुत्र आयुष कुमार ने वीडियो के माध्यम से बताया कि उसके पिता कैंसर से पीड़ित हैं और वह कोरोना पॉजिटिव है, लेकिन कोरोना वार्ड में उन्हें देखने वाला कोई नहीं है. आयुष कुमार ने बताया कि सोमवार की रात वह अपने पिता को बाथरूम लेकर गया था, जहां वह फिसल कर गिर गए वजन ज्यादा होने के कारण वह अकेले उठाने में सक्षम नहीं था. इसीलिए वह मदद के लिए स्वास्थ्यकर्मी और सुरक्षाकर्मियों से गुहार लगाया, लेकिन उसकी मदद करने कोई नहीं आया.

CM takes cognizance of negligence in RIMS
साभार ट्विटर

ये भी पढे़ं: कृष्ण जन्माष्टमी पर कीजिए 1200 किलो सोने से बनी मूर्ति के दर्शन, गढ़वा में है ये अनूठा वंशीधर मंदिर

महुआडांड़ निवासी दिलीप करमाली का इलाज

सीएम ने इसके अलावा अपने ट्विटर से गोमिया प्रखंड के महुआडांड़ के चगड़ी गांव के निवासी दिलीप करमाली के संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ होने तक समुचित इलाज करने का निर्देश रिम्स मैनेजमेंट को दिया है. इस मामले में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री से संज्ञान लेने का अनुरोध किया है. सीएम को यह बताया गया कि गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ थाना क्षेत्र स्थित चगड़ी गांव के रहने वाले करमाली के रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर है. इस वजह से उनका दोनों पैर शिथिल हो गया है. वहीं, उन्हें रिम्स के चिकित्सकों ने एडमिट करने से इंकार कर दिया. आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण घरवाले निजी अस्पताल में इलाज कराने में असमर्थ हैं. यह जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर रिम्स मैनेजमेंट को इस संबंध में निर्देश दिया है.

रांची: विवादों से रिम्स का पुराना नाता रहा है. फिर से एक बार रिम्स एक बार विवादों में है. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें रिम्स प्रबंधन की लापरवाही उजागर हो रही है. इस मामले को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को संज्ञान लेने को कहा है. इसके साथ ही सीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस तरह के मामलों की पुनरावृत्ति भविष्य में न हो यह सुनिश्चित करें.

वायरल वीडियो

वायरल वीडियो के अनुसार, रामगढ़ के भुरकुंडा का एक कोरोना मरीज अपने बेड के पास जमीन पर पड़ा दिख रहा है. मरीज कोरोना के साथ-साथ कैंसर से भी पीड़ित है. मरीज का पुत्र आयुष कुमार ने वीडियो के माध्यम से बताया कि उसके पिता कैंसर से पीड़ित हैं और वह कोरोना पॉजिटिव है, लेकिन कोरोना वार्ड में उन्हें देखने वाला कोई नहीं है. आयुष कुमार ने बताया कि सोमवार की रात वह अपने पिता को बाथरूम लेकर गया था, जहां वह फिसल कर गिर गए वजन ज्यादा होने के कारण वह अकेले उठाने में सक्षम नहीं था. इसीलिए वह मदद के लिए स्वास्थ्यकर्मी और सुरक्षाकर्मियों से गुहार लगाया, लेकिन उसकी मदद करने कोई नहीं आया.

CM takes cognizance of negligence in RIMS
साभार ट्विटर

ये भी पढे़ं: कृष्ण जन्माष्टमी पर कीजिए 1200 किलो सोने से बनी मूर्ति के दर्शन, गढ़वा में है ये अनूठा वंशीधर मंदिर

महुआडांड़ निवासी दिलीप करमाली का इलाज

सीएम ने इसके अलावा अपने ट्विटर से गोमिया प्रखंड के महुआडांड़ के चगड़ी गांव के निवासी दिलीप करमाली के संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ होने तक समुचित इलाज करने का निर्देश रिम्स मैनेजमेंट को दिया है. इस मामले में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री से संज्ञान लेने का अनुरोध किया है. सीएम को यह बताया गया कि गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ थाना क्षेत्र स्थित चगड़ी गांव के रहने वाले करमाली के रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर है. इस वजह से उनका दोनों पैर शिथिल हो गया है. वहीं, उन्हें रिम्स के चिकित्सकों ने एडमिट करने से इंकार कर दिया. आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण घरवाले निजी अस्पताल में इलाज कराने में असमर्थ हैं. यह जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर रिम्स मैनेजमेंट को इस संबंध में निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.