रांचीः सीएम हेमंत सोरेन आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से मुलाकत करने उनके आवास पहुंचे. सीएम ने सुदेश महतो से राज्यसभा चुनाव को लेकर समर्थन के लिए यह मुलाकात की.
ये भी पढ़ें-रांची में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पर कोरोना संकट! जिला प्रसाशन से अब तक नहीं मिली अनुमति
बता दें कि 19 जून को होने वाले दो सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव होना है, जिसमें गठबंधन के तहत जेएमएम की ओर से दिशोम गुरु शिबू सोरेन और कांग्रेस की ओर से शहजादा अनवर प्रत्याशी हैं. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन के लिए सीएम ने सुदेश महतो से मुलाकात की.