रांची: सूबे के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास होने के बाद मोदी सरकार की सराहना की. उन्होंने केंद्र सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि देश में अब एक विधान, एक निशान और एक प्रधान की मांग पूरी हो गई है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस कार्य के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया है.
संसद ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने संबंधी अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को खत्म करने के संकल्प को मंजूरी दे दी. जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर लोकसभा में वोटिंग के दौरान पक्ष में जहां 370 वोट पड़े वहीं, विपक्ष में 70 वोट पड़े. रघुवर दास के अनुसार श्यामा प्रसाद मुखर्जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए उनके सपने को पूरा करने का काम किया है. धारा 370 यह आज का मुद्दा नहीं है, पहले जनसंघ और बाद में भाजपा का यह मुद्दा रहा है. भाजपा के हर घोषणापत्र में धारा 370 और आर्टिकल 35a को समाप्त करने का संकल्प दोहराया गया था, जिसे अब पूरा कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- विश्व आदिवासी दिवस: कई सभ्यता की जड़ है आदिवासी समाज, हक के लिए बुलंद की आवाज
धारा 370 कांग्रेस की ऐतिहासिक भूल थी
मुख्यमंत्री रघुवर दास के अनुसार धारा 370 कांग्रेस की ऐतिहासिक भूल थी, जिसे उनके आज कई नेता स्वीकार भी कर रहे हैं. संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भी धारा 370 का पक्ष नहीं लिया था. मुख्यमंत्री के अनुसार धारा 370 के समाप्त होने से जम्मू-कश्मीर के विकास का मार्ग खुल गया है. पहले ऐसे प्रावधान किए गए थे, जिसके कारण जम्मू-कश्मीर का विकास संभव नहीं हो पाया था.
राज्यसभा में सोमवार को हुआ था बिल पास
बता दें कि राज्यसभा के बाद अब लोकसभा से भी जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर मंजूरी मिल गई है. मंगलवार को लोकसभा ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल को पास कर दिया. सोमवार को ही राज्यसभा ने इस बिल को पास कर दिया था.