रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पीवी सिंधु को बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में महिला सिंगल्स का गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश को आप पर गर्व है. नई पीढ़ी को ऐसे ही प्रेरित करते रहें. सीएम ने कहा कि सिंधु जी ने हर हिंदुस्तानी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.
सीएम ने दी बधाई
पीवी सिंधु पहली भारतीय हैं जिन्होंने यह खिताब जीता है. इस खिताब को जीतने के बाद पीवी सिंधु ने अपना यह अवार्ड अपनी मां को डेडिकेट किया. उन्होंने ऐसा कर समस्त भारतवासियों का दिल जीत लिया है.
अर्जुन मुंडा ने दी बधाई
वहीं, अर्जुन मुंडा ने भी पीवी सिंधु को विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का एकल खिताब जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि देश को पीवी सिंधु जी ने पूरे विश्व में देश का गौरव बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में मॉब लिंचिंग की घटना टली, पुलिस का दिखा क्विक एक्शन
जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराया
बता दें कि ओलम्पिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2019 के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर चैंपियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीत लिया.